For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Kiara नहीं बल्कि ये एक्ट्रेस थी ‘Lust Stories’ के लिए Karan की पहली पसंद, खुद किया खुलासा

शो में इसके अलावा और भी खुलासे हुए। जिसमें शो होस्ट ने बताया कि लस्ट स्टोरीज के लिए कियारा नहीं कोई ऐर एक्ट्रेस थी उनकी पहली पसंद।

02:17 PM Aug 25, 2022 IST | Desk Team

शो में इसके अलावा और भी खुलासे हुए। जिसमें शो होस्ट ने बताया कि लस्ट स्टोरीज के लिए कियारा नहीं कोई ऐर एक्ट्रेस थी उनकी पहली पसंद।

kiara नहीं बल्कि ये एक्ट्रेस थी ‘lust stories’ के लिए karan की पहली पसंद  खुद किया खुलासा

करण जौहर का चर्चित शो कॉफी
विद करण का सातवां सीजन भी सभी सीजन की तरह हिट है। सोशल मीडिया पर शो के क्लीप्स
वायरल होते रहते है। हाल ही में शो में गेस्ट बनकर आए कबीर सिंह एक्टर्स कियारा
और शाहिद कपूर। दर्शकों को ये एपिसोड खूब पसंद आया। शो में कियारा अपने रिलेशनशिप
पर बात करते भी दिखाई दी। इससे पहले एपिसोड में कियारा के रुमर्ड बॉयफ्रेंड
सिद्धार्थ मल्होत्रा नजर आए थे। सिद्धार्थ ने शो में कियारा संग अपने रिश्ते की
बात कबूली थी। वहीं, कियारा ने भी स्पष्ट ना बोलते हुए सिद्धार्थ को बेस्टफ्रेंड
से कहीं ज्यादा बताया है। शो में इसके अलावा और भी खुलासे हुए। जिसमें शो होस्ट ने
बताया कि लस्ट स्टोरीज के लिए कियारा नहीं कोई और एक्ट्रेस थी उनकी पहली पसंद।

2018 में आई
नेटफ्लिक्स की एंथोलॉजी सीरीज लस्ट स्टोरीजसे कियारा को पहचान मिली
थी। इस फिल्म में उनका मास्टरबेशन सीन काफी सुर्खियों में रहा था। लेकिन इस रोल के
लिए कियारा आडवाणी पहली पसंद नहीं थीं। इस बात का खुलासा करण जौहर ने अपने चैट शो
में किया। शो में सीरीज लस्ट स्टोरीज के बारे में बात करते हुए करण ने बताया कि, इस स्टोरी को बनाना काफी टफ था क्योंकि एक लड़की को पूरी
फैमिली के सामने ऑर्गेज्म वाला सीन करना था। मैंने ये किरदार सबसे पहले कृति सेनॉन
को ऑफर किया था। 

हालांकि एक्ट्रेस ने इस किरदार को इसलिए ठुकरा दिया क्योंकि उनकी
मां इसकी परमिशन नहीं देतीं। मुझे लगा कि सभी की मां अपनी बेटियों को परमिशन नहीं
देने के लिए लाइन में खड़ी हो जाएंगी। यह एक बहुत ही सशक्त कहानी है।

आगे करण ने बताया
कि मैं कियारा से मनीष मल्होत्रा ​​के घर पर मिला, मैंने उन्हें
देखा, मैंने चेहरा देखा, मैं उन्हें आलिया आडवाणी के नाम से जानता था।
दरअसल मेरे फोन पर अभी भी उनका नाम आलिया आडवाणी ही लिखा है। इसके बाद मैंने
उन्हें एक शॉर्ट फिल्म का ऑफर दिया और मिलने के लिए बुलाया। कियारा ने मुझसे पूछा
कि आप इसे डायरेक्ट कर रहे हैं? बस इतना सुनने के
बाद कियारा ने तुरतं फिल्म करने के लिए हां कर दी।

जल्द ही लस्ट स्टोरीज
सीरीज का पार्ट 2 दर्शकों के बीच आने वाली है। खबरों की मानें तो इस सीरीज में काजोल
भी नजर आ सकती हैं। इसके साथ ही सीरीज के दूसरे भाग में तमन्ना भाटिया और विजय
वर्मा भी नजर आ सकते हैं। वहीं, कियारा की वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस अगले
साल सत्यप्रेम की कथा में नजर आएंगी। फिल्म में एक्ट्रेस के साथ उनके भूलभूलैया
कोस्टार कार्तिक आर्यन दिखाई देंगे।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×