Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

कोहली-रूट नहीं ये खिलाड़ी है टेस्ट में सचिन तेंदुलकर से भी बेहतर

ग्रेग चैपल ने की ब्रुक की तारीफ, सचिन से तुलना

10:58 AM Jan 11, 2025 IST | Nishant Poonia

ग्रेग चैपल ने की ब्रुक की तारीफ, सचिन से तुलना

इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रुक ने टेस्ट क्रिकेट में धमाकेदार शुरुआत करते हुए सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। अब तक खेले गए 24 टेस्ट मैचों में ब्रुक ने 58.48 की औसत से रन बनाए हैं। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और कोच ब्रेंडन मैक्कुलम की ‘बैज़बॉल’ रणनीति में ब्रुक का योगदान अहम हो गया है।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ग्रेग चैपल ने ब्रुक की तुलना सचिन तेंदुलकर से की है। चैपल का मानना है कि ब्रुक का बल्लेबाजी स्टाइल सरल लेकिन बेहद प्रभावी है। उन्होंने लिखा, “ब्रुक की परफॉर्मेंस और खेल का तरीका सचिन की याद दिलाता है। उनके शुरुआती करियर के आंकड़े दिखाते हैं कि वह सचिन से भी बड़ा प्रभाव छोड़ सकते हैं।”

Advertisement

ब्रुक के आंकड़े बनाम सचिन

ब्रुक के करियर में अब तक 8 शतक और 10 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं, सचिन तेंदुलकर ने अपने शुरुआती 15 टेस्ट मैचों में 837 रन बनाए थे, औसत लगभग 40 का था और 2 शतक लगाए थे। इसके मुकाबले, ब्रुक ने अपने पहले 15 टेस्ट मैचों में 1378 रन बनाए हैं, औसत करीब 60 का रहा और 5 शतक उनके नाम हैं। हालांकि, चैपल ने यह भी माना कि सचिन उस समय किशोरावस्था में थे, जबकि ब्रुक अपनी 20 की उम्र के मध्य में हैं।

ब्रुक की तकनीक पर चैपल का विश्लेषण

ग्रेग चैपल ने ब्रुक की बल्लेबाजी तकनीक की तारीफ करते हुए कहा, “उनकी स्थिरता और सरल तकनीक उन्हें गेंदबाजों के लिए खतरनाक बनाती है। ब्रुक गेंदबाजों को पढ़ने और किसी भी लेंथ पर रन बनाने की क्षमता रखते हैं। उनकी बैटिंग में फील्ड मैनिपुलेट करने का हुनर है, जो सरल होने के बावजूद अद्भुत है।”

अभी बड़े इम्तिहान बाकी हैं

हालांकि, चैपल ने यह भी कहा कि ब्रुक का असली इम्तिहान घुमावदार और उछाल भरी पिचों पर होगा। अब तक ब्रुक ने ज्यादातर रन फ्लैट पिचों पर बनाए हैं। चैपल ने कहा, “ब्रुक और सचिन में समानताएं जरूर हैं, लेकिन सचिन ने हर तरह की परिस्थितियों में खुद को साबित किया है। ब्रुक के लिए भी ऐसा करना जरूरी होगा।”

इंग्लैंड क्रिकेट का भविष्य

ग्रेग चैपल ने कहा कि ब्रुक की आक्रामकता और स्थिरता का संतुलन उन्हें इंग्लैंड का भविष्य बनाता है। उनकी क्षमता और निरंतरता इंग्लैंड की टीम को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकती है। अब देखना होगा कि ब्रुक अपनी शुरुआत को कैसे महानता में बदलते हैं।

Advertisement
Next Article