Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

केवल कंपनी या व्यापार प्रबंध नहीं, लाइफ मैनेजमेंट भी समझना होगा: स्वामी दिव्यानंद

NULL

02:14 PM Nov 19, 2017 IST | Desk Team

NULL

दुबई: तपोवन हरिद्वार के संत स्वामी डा. दिव्यानंद महाराज का शनिवार को दुबई पहुंचने पर दुबई में रहे श्रद्धालु परिवारों ने दुबई एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया। दुबई में एयरपोर्ट पर अपने स्वागत समारोह में आए कुछ विशिष्ट लोगों के बीच अपने प्रवचनों की अमृतवर्षा करते हुए हरिद्वार से पधारे पूज्य चरण गीता ज्ञानेश्वर डा.स्वामी दिव्यानंद जी महाराज ने कहा कि लाइफ को पूरी तरह से और अच्छे ढंग से जीना चाहिए। पूर्ण रूपेण जीने के लिए केवल धन ही नहीं अच्छे संस्कार और अच्छा स्वास्थ्य भी चाहिए। जो तब एक संभव नहीं है, जब तक हम शरीर के साथ मन-बुद्धि और भावनाओं को भी स्वस्थ न बनाएं। उन्होंने कहा कि गीता जी का मुख्य उद्देश्य व्यक्ति को संपूर्ण जीवन जीने की कला देना है और यह ज्ञान भक्ति युक्त कर्म योग से ही संभव होगी।

स्वामी दिव्यानंद महाराज ने बताया कि गीता जी में जीवन प्रबंधन के महत्वपूर्ण सूत्र विषय पर 18 नवंबर को जेएलटी में ऑक्सलीवा हाईट्स दुबई में विशेष गोष्ठी होगी, जिसमें जीवन प्रबंधन से जुड़ी समस्याओं का समाधान बारे प्रवचन होगा। स्वामी डा. दिव्यानंद महाराज ने कहा की केवल बाहर की चमक-दमक ही पर्याप्त न होगी, यदि भीतर मेंं प्रसन्नता शांति न हो और धन शक्ति भी जीवन में सभी कुछ नहीं यदि मन में उत्साह शक्ति न हो। भगवदगीता में जीवन प्रबंधन के मूल सूत्रों में प्रथम सूत्र यही है, जो श्री कृष्ण अर्जुन को बता रहे हैं।

आज का मानव कंपनी प्रबंधन के मंत्र तो सीख रहा हैए किंतु जीवन के प्रबंधन में लडखड़़ा गया है। दुबई एयरपोर्ट पर स्वामी डा. दिव्यानंद महाराज का फतेहाबाद हरियाणा निवासी एडवोकेट एनडी मित्तल की बेटी प्रीति और दामाद अमित बंसल को उनके विवाह की वर्षगांड पर केक नहीं, अभिषेक करके आशीर्वाद दिया। एयरपोर्ट पर आज मुख्य रूप से वैभव राय मित्तल, डा. नंदिनी करम बेलकर, बिजोय, अशरफ मोहम्मदए, शिवम सचदेवा ने स्वामी डा. दिव्यानंद महाराज का जोरदार स्वागत किया।

Advertisement
Advertisement
Next Article