Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

सिर्फ भारतीय ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया को है कोहली के 71वे शतक का इंतजार

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के फैंस दुनिया भर में है। और वो दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज़ों में से एक हैं इस पर कोई शक नहीं।

02:57 PM Feb 01, 2022 IST | Desk Team

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के फैंस दुनिया भर में है। और वो दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज़ों में से एक हैं इस पर कोई शक नहीं।

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के फैंस दुनिया भर में है। और वो दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज़ों में से एक हैं इस पर कोई शक नहीं। दो साल पहले तक ये माना जा रहा था कि विराट कोहली महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के शतकों के शतक के रिकॉर्ड की आसानी से बराबरी कर लेंगे। हालांकि पिछले कुछ समय से कोहली के शतकों की लिस्ट पर ब्रेक लग गया है। अब हालत तो कुछ ये है कि सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के क्रिकेट फैंस इस स्टार बल्लेबाज के 71वें शतक का इंतजार कर रहे हैं। 
Advertisement
पीएसएल (PSL) के एक आधिकारी ने भी इस बारे में बताया है। पीएसल में काम करने वाले हसन चीमा लीग की टीम इस्लामाबाद यूनाइटेड के स्ट्रेटजी मैनेजर हैं। वह पाकिस्तानी क्रिकेट से लंबे से जुड़े रहे हैं। उन्होंने मंगलवार को विराट कोहली को लेकर ट्वीट किया और बताया कि पाकिस्तान में हर कोई कोहली के 71वें शतक का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। 
हसन चीमा ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मैं पीएसएल के दौरान ज्यादा ट्वीट नहीं करना चाहता था लेकिन एक ऐसी चीज थी जिसे मैं नजरअंदाज नहीं कर सका। मुझे यह देखकर खुशी हुई कि आज कल मैं पाकिस्तानी टीम में जिससे भी बात कर रहा हूं हर कोई विराट कोहली के शतक की उम्मीद लगाए बैठे हैं। खिलाड़ी ही खिलाड़ी को पहचानता है।’ उन्होंने आगे कहा की, ‘इससे मानवता में मेरा विश्वास और पक्का हो गया।’
Advertisement
Next Article