टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलसरकारी योजनाहेल्थ & लाइफस्टाइलट्रैवलवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

रश्मिका मंदाना और अनन्या पांडे को छोड़ इस एक्ट्रेस के संग ठुमके लगाते दिखे विजय देवरकोंडा, वीडियो वायरल

भोजपुरी सिनेमा और एल्बम के गानों पर अपने ठूमके से बवाल मचा देने वाली गोपालगंज की क्वीन और बेहतरनी एक्ट्रेस शिल्पी राघवानी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. शिल्पी राघवानी ने भोजपुरी के लगभग हर बड़े स्टार के साथ काम किया है. उनके गाने आज भी यूट्यूब पर धमाल मचाते रहते हैं

12:44 PM Aug 08, 2022 IST | Desk Team

भोजपुरी सिनेमा और एल्बम के गानों पर अपने ठूमके से बवाल मचा देने वाली गोपालगंज की क्वीन और बेहतरनी एक्ट्रेस शिल्पी राघवानी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. शिल्पी राघवानी ने भोजपुरी के लगभग हर बड़े स्टार के साथ काम किया है. उनके गाने आज भी यूट्यूब पर धमाल मचाते रहते हैं

साउथ सुपरस्टार  विजय देवरकोंडा  इन दिनों पहली पैन
इंडिया फिल्म
लाइगर  को लेकर काफी चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे अहम रोल में हैं। अभी हाल
ही में इस फिल्म का नया गाना
आफतरिलीज हुआ हैं। जिसमें विजय देवरकोंडा और
अनन्या पांडे की केमिस्ट्री देखने को मिली हैं। 
ये गाना फैंस को काफी पसंद आ रहा
हैं। 

Advertisement

वहीं, अब भोजपुरी अभिनेत्री शिल्पी राघवानी लाइगरस्टार के साथ आफतपर थिरकती नजर आई हैं। दोनों के इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है। गोपालगंज की क्वीन कही जाने वाली शिल्पी राघवानी आज भोजपुरी सिनेमा में अपनी
अलग पहचान बना चुकी हैं। 
एक्ट्रेस के गाने और डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते है।

शिल्पी राघवानी ने विजय देवरकोंडा के साथ अपने डांस वीडियो को अपने
इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में दोनों आफत गाने का हुक स्टेप करते
हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में विजय देवरकोंडा एकदम कैजुअल लुक में दिखाई दे रहे
हैं
, तो शिल्पी प्रिंटेड
स्कर्ट और टॉप में नजर आ रही हैं।

इस डांस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, बहुत अच्छा लगा आपसे मिलकर। दोनों के इस
वीडियो उनके फैंस खूब लाइक कर रहे है और फैंस इस डांस वीडियो पर कॉमेंट कर अपने
रिएक्शन  भी दे रहे हैं। एक फैन ने कॉमेंट
में लिखा,
मेरे दो पसंदीदा एक फ्रेम
में।
दूसरे फैन ने लिखा, वाह एक नंबर। ऐसे ही फैंस ने
दोनों के डांस की तारीफ करते हुए कॉमेंट किए हैं।

बता दें कि हाल ही में विजय देवरकोंडा फिल्म का प्रमोशन करने के लिए पटना गए
थे। इसी दौरान पटना में विजय ने
ग्रेजुएट चायवालीके यहां भी पहुंचे थे और चाय की चुसकी ली। पटना में एक इवेंट का आयोजन हुआ था, जहां शिल्पी ने एक्टर के साथ डांस वीडियो बनाया। अपनी पहली पैन इंडिया फिल्म लाइगरके प्रमोशन में विजय देवरकोंडा कोई कसर नहीं
छोड़ रहे हैं।

लाइगरकी बात करें तो इस फिल्म का निर्देशन पुरी
जगन्नाथ ने किया है। वहीं
, इस फिल्म से विजय
बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं
, तो अनन्या पांडे
भी साउथ में एंट्री कर रही हैं। यह फिल्म 25 अगस्त को हिंदी
, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालय में रिलीज होगी। इस फिल्म में
मायक टाइसन भी कैमियो रोल में नजर आएंगे।

Advertisement
Next Article