W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

सारा या जाह्नवी नहीं..बॉलीवुड की इन हसीनाओं के लिए धड़कता है ‘लाइगर’ स्टार Vijay Devarkonda का दिल

हाल ही में एक चैट शो में बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने विजय देवरकोंडा को डेट करने की बात कही थी। अब एक डांस रियालिटी शो में विजय ने बताया है कौन है वो बॉलीवुड डिवा जिसपर एक्टर को क्रश है।

10:52 AM Aug 21, 2022 IST | Desk Team

हाल ही में एक चैट शो में बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने विजय देवरकोंडा को डेट करने की बात कही थी। अब एक डांस रियालिटी शो में विजय ने बताया है कौन है वो बॉलीवुड डिवा जिसपर एक्टर को क्रश है।

सारा या जाह्नवी नहीं  बॉलीवुड की इन हसीनाओं के लिए धड़कता है ‘लाइगर’ स्टार vijay devarkonda का दिल

विजय देवरकोंडा इन दिनों
अपनी अपकमिंग फिल्म लाइगर के प्रमोशन में बिजी है। विजय इस फिल्म से बॉलीवुड में
डेब्यू कर रहे हैं। एक्टर इस फिल्म के प्रमोशन में कोई कमी नहीं रहने देना चाहते
है। हालांकि इस दौरान विजय बहुत सी कंट्रोवर्सी का हिस्सा भी रहे। लाइगर में विजय
पहली बड़े पर्दे पर एक्ट्रेस अनन्या पांडे संग दिखाई देने वाले है। हाल ही में एक
चैट शो में बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने विजय देवरकोंडा को डेट करने की बात
कही थी। अब एक डांस रियालिटी शो में विजय ने बताया है कौन है वो बॉलीवुड डिवा
जिसपर एक्टर को क्रश है।

इन बॉलीवुड एक्ट्रेस पर है
विजय को क्रश-

Amid fresh #boycottLiger chants, Vijay Deverakonda tweets he's ready to  'fight' | Flipboard

विजय देवरकोंडा और अनन्या
पांडे अपनी फिल्म लाइगर को प्रमोट करने डांस रियालिटी शो डांस इंडिया डांस सुपर मॉम्स के स्टेज पर पहुंचे थे। इस
रियलिटी शो में जज की भूमिका में रेमो डिसूजा नजर आते हैं। जय भानूशाली शो को
होस्ट करते है। इसके साथ ही शो में बतौर सेलिब्रिटी गेस्ट उर्मिला मातोंडकर और
भाग्यश्री भी नजर आती है। शो में अनन्या और विजय ने कंटेस्टेंट के साथ खूब मस्ती
की।

Vijay Deverakonda had a crush on these Bollywood actresses, revealed on the  stage of Dance India Dancer Supermom - FactdarshanPedia

शो में साउथ
स्टार विजय देवरकोंडा ने खुलासा किया कि, उनका उर्मिला और
भाग्यश्री पर क्रश है। एक्टर ने कहा, “मैं उर्मिला मैम के
साथ-साथ भाग्यश्री मैम का बहुत बड़ा फैन हूं और मैंने आज तक उनका सारा काम देखा है।
जब मैं छोटा था, तब मुझे उर्मिला मैम और भाग्यश्री मैम पर क्रश
था। मेरा अभी भी उन पर थोड़ा क्रश है।

रेमो डिसूजा के
फैन है विजय

Liger' Vijay Deverakonda's magic on the stage of DID Supermom » Jstimesnow

विजय ने आगे शो
में बताया कि वो रेमो डिसूजा के बहुत बड़े फैन है। एक्टर ने कहा मैं रेमो सर के काम का भी बहुत बड़ा फैन हूं, खासकर बद्तमीज दिलमें उनकी कोरियोग्राफी के लिए। जब ​​मैंने पहली
बार गाना देखा तो मुझे लगा, मुझे उस लड़के से मिलना है जिसने इस गाने को
कोरियोग्राफ किया है। बता दें कि लाइगर 25 अगस्त को बड़े पर्दे पर
रिलीज हो रही है। फिल्म में विजय-अनन्या के साथ राम्या कृष्णन और माइक टॉयसन भी
दिखाई देंगे।

Advertisement
Advertisement W3Schools
Author Image

Advertisement
×