Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

शाह रुख खान नहीं Allu Arjun बने हाईएस्ट पेड एक्टर, ‘Pushpa 2’ के लिए चार्ज की इतनी रकम

शाहरुख खान नहीं, अब अल्लू अर्जुन हैं सबसे महंगे अभिनेता, ‘पुष्पा 2’ के लिए चार्ज की भारी रकम

05:12 AM Nov 18, 2024 IST | Priya Mishra

शाहरुख खान नहीं, अब अल्लू अर्जुन हैं सबसे महंगे अभिनेता, ‘पुष्पा 2’ के लिए चार्ज की भारी रकम

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पुष्पा 2’ को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म की रिलीज में बस कुछ ही समय बचा है। ऐसे में इसे लेकर बज भी बना हुआ है। इस फिल्म को लेकर लोगों में एक अलग ही तरह का उत्साह देखने को मिल रहा है। इसी बीच अब सामने आया है कि अल्लू अर्जुन ने इस फिल्म के लिए मेकर्स की जेबें जबरदस्त तरीके से ढीली की हैं और मोटी रकम चार्ज की है। इसके साथ ही एक्टर भारत के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर बन गए हैं।

Advertisement

ट्रैक टॉलीवुड की रिपोर्ट के मुताबिक, अल्लू अर्जुन ने एक फिल्म के लिए 300 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं, जो कई फिल्मों के कुल कलेक्शन को पीछे छोड़ देता है। वह सबसे ज्यादा फीस लेने वाले भारतीय अभिनेताओं की सूची में शीर्ष पर पहुंच गए हैं। इस सूची में उन्होंने रजनीकांत और शाहरुख खान जैसे सबसे ज्यादा फीस लेने वाले सुपरस्टार्स को भी पीछे छोड़ दिया है।

हाइएस्ट पेड एक्टर बने अल्लू अर्जुन

रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अल्लू अर्जुन ने फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ के लिए 300 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं। पुष्पा के पहले पार्ट की सफलता के बाद फिल्म की मार्केट वैल्यू काफी बढ़ गई थी। ‘पुष्पा: द राइज’ ने दुनियाभर में 350.1 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। फिल्म की सफलता के बाद एक्टर की फीस में भी इजाफा हुआ है। उन्होंने सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर्स की लिस्ट में थलपति विजय, शाहरुख खान, रजनीकांत और प्रभास को भी पछाड़ दिया है।

भारत के ये हैं सबसे महंगे एक्टर्स

लिस्ट में दूसरे नंबर पर थलपति विजय हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक विजय ने अपनी आखिरी फिल्म के लिए 275 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं। तीसरे नंबर पर किंग खान का नाम है। शाहरुख एक फिल्म के लिए 250 करोड़ रुपए चार्ज कर रहे हैं। चौथे नंबर पर रजनीकांत हैं जिनकी फीस 125 से 270 करोड़ रुपए के बीच है।

Advertisement
Next Article