Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

समय पर कार्य नहीं किया तो लाइसेंस होंगे रद्द

NULL

12:32 PM Sep 04, 2017 IST | Desk Team

NULL

महेन्द्रगढ़: जिन ठेकेदारों ने महेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों को अब तक पूरा नहीं किया है, या शुरू भी नहीं किया है। ऐसे ठेकेदारों के लाइसेंस रद्द करके ब्लैक लिस्टिड किया जाए। यह विचार प्रदेश के शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने जयराम सदन महेंद्रगढ़ में आयोजित अधिकारियों की बैठक में व्यक्त किए। मार्केट कमेटी के उप प्रधान सूरत सिंह सैनी ने गंगादेवी नेत्र चिकित्सालय के नजदीक सड़क मार्ग पर जमा गंदे पानी की शिकायत शिक्षामंत्री से की। शिक्षा मंत्री ने संज्ञान लेते हुए उप मंडल अधिकारी विक्रम आईएएस व पीडब्ल्यूडी के कार्यकारी अभियंता दर्शन कुमार व एसडीओ प्रदीप यादव को मौका देखकर सड़क मार्ग के कार्य को अति शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।

उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि सड़क निर्माण के समय गंदे पानी की निकासी का विशेष ध्यान रखा जाए। सड़क मार्ग पर गंदा पानी नहीं ठहरना चाहिए। वहीं माजरा खुर्द निवासी बालाराम शर्मा ने नजदीक रेलवे स्टेशन के पास ढाणी में पीने के पानी की समस्या रखी। बालाराम ने बताया कि जन स्वास्थ्य विभाग का बोर काफी दिन से किया हुआ है तथा ट्रांसफार्मर के लिए पोल भी लगा रखे हैं। विभाग ने अब तक ना ही तो ट्रांसफार्मर रखा है तथा ना ही बिजली का कनेक्शन किया है। शिक्षामंत्री ने बिजली विभाग के एसडीओ विजय कुमार को निर्देश दिए कि जल्द से ट्रांसफार्मर लगाकर बोर का कनेक्शन किया जाए ताकि लोगों को पेयजल उपलब्ध हो सके।

वहीं इसी ढाणी के बिरेन्द्र फौजी ने शिकायत रखी कि गली निर्माण के लिए धनराशि की मंजूरी मिल चुकी है तथा इसके लिए टेंडर भी जारी किए जा चुके हैं। लेकिन ठेकेदार इस गली के निर्माण में कोई रूची नहीं दिखा रहा। प्रो. शर्मा ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे सुस्त ठेकेदारों को ब्लैक लिस्टिड किया जाए तथा उनके लाइसेंस रद्द किए जाएं। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री प्रो. शर्मा ने अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि महेंद्रगढ़ क्षेत्र को विकसित करने के लिए अनेक विकास कार्यों की मंजूरी अब तक दी जा चुकी है। इनमें से कुछ विकास कार्य पूरे हो चुके हैं तथा अनेक विकास कार्य पेंडिंग है। अधिकारी अपने-अपने विभाग से संबंधित विकास कार्यों को अतिशीघ्र पूरा करवाएं। इसमें किसी प्रकार की कौताही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों का पूरा लाभ आम जनता को अल्प समय में मिलना चाहिए।

अपनी समस्याओं के समाधान के लिए आने वाले लोगों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनकर उसके समाधान के लिए तुरंत प्रभाव से ठोस कदम उठाएं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि भाजपा कार्यकर्ताओं के जायज कार्यों को करने में किसी प्रकार का विलंब नहीं होना चाहिए। कार्यकर्ता किसी भी पार्टी की रीढ़ होते हैं। इस अवसर पर लोगों की समस्याएं सुनकर संबंधित विभागों के अधिकारियों को त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम विक्रम आईएस, कार्यकारी अभियंता दर्शन कुमार, बिजली विभाग एसडीओ विजय कुमार, पंचायती राज कार्यकारी अभियंता नरेश यादव, एसडीओ धर्मप्रकाश, पब्लिक हेल्थ एसडीओ प्रदीप यादव, थाना प्रभारी रमेश कुमार, शिक्षामंत्री के मीडिया सलाहकार राजेश यादव, एआईपीआरओ अशोक शर्मा सहित अन्य विभागों के अधिकारियों के अलावा लोग उपस्थित थे।

– सरोज यादव

Advertisement
Advertisement
Next Article