MWC 2025 में NOTHING Phone 3a और 3a Pro लॉन्च, जानें खासियतें
NOTHING ने पेश किए Phone 3a और 3a Pro, मिलेंगा शानदार कैमरा
NOTHING ने बार्सिलोना में MWC 2025 आयोजन में Phone 3a और Phone 3a Pro को लॉन्च किया है।
Phone 3a और Phone 3a Pro में 5000 हजार की बैटरी और बैटरी को चार्ज करने के लिए दोनो स्मार्टफोन में 50W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
वहीं कैमरे की बात करें तो 50MP का मेन कैमरा दिया गया है, अलट्रा वाइड के लिए 8MP का कैमरा दिया गया है।
सेल्फी के लिए फ्रंट में 32MP का कैमरा दिया गया है।
Phone 3a Snapdragon 7s Gen 3 दिया गया है वहीं Phone 3a Pro में Snapdragon 7s Gen SOC OCTA CORE प्रोसेसेर दिया गया है।
Phone 3a की बात करें तो 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत लगभग 23 हजार रुपये है
Phone 3a Pro में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत लगभग 30 हजार रुपये है।
दोनो स्मार्टफोन Black, Blue और White कलर विकल्प के साथ पेश किए गए है।