NOTHING Phone 3a और Phone 3a Pro की Sale आज से शुरू
NOTHING के स्मार्टफोन पर मिलेगा 3000 तक का एक्सचेंज ऑफर
NOTHING कंपनी के नए स्मार्टफोन Phone 3a और Phone 3a Pro की आज से ऑनलाइन सेल शुरू हो रही है। दोनों स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा, Snapdragon प्रोसेसर और कई नए फीचर्स हैं। फ्लिपकार्ट पर IDFC और HDFC बैंक के कार्ड धारकों को 2000 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा और Guaranteed Exchange Value ऑफर से 3000 रुपये तक की छूट मिलेगी।
स्मार्टफोन कंपनी निर्माता NOTHING ने बार्सिलोना में MWC 2025 आयोजन में दो नए स्मार्टफोन Phone 3a और Phone 3a Pro को लॉन्च किया था। दोनों स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा, Snapdragon का दमदार प्रोसेसर और कई नए फीचर दिए गए है। आज Phone 3a और Phone 3a Pro की ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर सेल शुरू होगी। सेल में स्मार्टफोन को डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है।
सेल में मिलेगा डिस्काउंट
NOTHING के आज Phone 3a और Phone 3a Pro की सेल शुरू हो जाएगी। बात करें डिस्काउंट की तो ऑनलाइन प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर IDFC और HDFC बैंक के कार्ड धारकों को 2000 तक का डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही कंपनी ने Guaranteed Exchange Value का भी ऑफर दिया है। इस ऑफर से ग्राहकों को 3000 तक का डिस्काउंट मिलेगा।
स्मार्टफोन की कीमत और प्रोसेसर
Phone 3a की बात करें तो 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत लगभग 23 हजार रुपये है और Phone 3a Pro में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत लगभग 30 हजार रुपये है। अलग अलग रैम और स्टोरेज विकल्प की कीमत भी अलग रखी गई है। वहीं Phone 3a Snapdragon 7s Gen 3 दिया गया है वहीं Phone 3a Pro में Snapdragon 7s Gen SOC OCTA CORE प्रोसेसर दिया गया है।