मार्केट में जल्द धमाल मचाने आ रहा ये शानदार स्मार्टफोन, 5,000mAh बैटरी और 25000 से भी कम है कीमत
Nothing Phone 3a Lite kab Launch Hoga: Nothing ने घोषणा की है कि उनका नया स्मार्टफोन 3a Lite भारत में भी जल्द लॉन्च होने वाला है। यह डिवाइस पहले ही ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध हो चुका है और अब भारतीय बाजार में आने की तैयारी कर रहा है। Nothing ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के जरिए से बताया है कि Phone 3a Lite जल्दी भारत में आएगा।
पोस्ट में लिखा था 'Light-ning always brings something more' जिससे ये साफ हो गया है कि इस हैंडसेट में खास फीचर्स होंगे। हालांकि, कंपनी ने अभी तक ऑफिशियल लॉन्च डेट घोषित नहीं की है। टीजर इमेज में यह फोन ब्लैक और व्हाइट रंगों में दिख रहा है, जिससे उम्मीद लगाई जा सकती है कि भारत में भी यही दो रंग ऑप्शन उपलब्ध होंगे।
Nothing Phone 3a Lite Features-Specifications
बता दें, कि ये फोन ग्लोबल मार्केट में पहले ही जारी हो चुका है, इसलिए इसके कई फीचर्स पहले ही सामने आ चुके हैं। आइए इन पर एक नजर डालते हैं:
- Display: 6.77 इंच का फुल-HD AMOLED पैनल, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ।
- Brightness: स्क्रीन का पीक ब्राइटनेस लगभग 3,000 निट्स तक हो सकता है।
- Software: इस हैंडसेट में Android 16 बेस्ड Nothing OS 3.5 देखने को मिल सकता है।
- Processor: पावर के लिए MediaTek Dimensity 7300 Pro चिपसेट का उपयोग किया गया है।
- Memory and Storage: 8GB RAM और 256GB तक ऑन-बोर्ड स्टोरेज का विकल्प हो सकता है।
Nothing Phone 3a Lite kab Launch Hoga: Camera Setup
फोटोग्राफी के लिहाज से यह फोन काफी बेस्ट दिखता है:
- Rear Camera: ट्रिपल लेंस सेटअप संभव है, 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस, और एक तीसरा कैमरा।
- Front camera: सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद होगा।
- Battery and Charging: फोन में लगभग 5,000mAh की बैटरी होगी जिसमें 33W की वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 5W की वायर्ड रिवर्स चार्जिंग का सपोर्ट भी शामिल हो सकता है।
Nothing Phone 3a Lite Price in India
यूरोपीय बाजार में इस मॉडल की शुरुआत 249 यूरो (लगभग 25,000 रुपये) से हुई थी। भारत में यह कीमत 20,000 रुपये से 25,000 रुपये के बीच देखने को मिल सकती है। इसके साथ ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart के जरिए से सेल हो सकती है। कलर ऑप्शन, ब्लैक और व्हाइट, दोनों ही भारत में उपलब्ध होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें: Apple ने बुना ऐसा कवर, इस ठंड में आपका iphone रहेगा गर्म, कीमत सुनकर हो जाएंगे हैरान