Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

मार्केट में जल्द धमाल मचाने आ रहा ये शानदार स्मार्टफोन, 5,000mAh बैटरी और 25000 से भी कम है कीमत

04:17 PM Nov 12, 2025 IST | Amit Kumar
Nothing Phone 3a Lite kab Launch Hoga (credit S-M)

Nothing Phone 3a Lite kab Launch Hoga: Nothing ने घोषणा की है कि उनका नया स्मार्टफोन 3a Lite भारत में भी जल्द लॉन्च होने वाला है। यह डिवाइस पहले ही ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध हो चुका है और अब भारतीय बाजार में आने की तैयारी कर रहा है। Nothing ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के जरिए से बताया है कि Phone 3a Lite जल्दी भारत में आएगा।

पोस्ट में लिखा था 'Light-ning always brings something more' जिससे ये साफ हो गया है कि इस हैंडसेट में खास फीचर्स होंगे। हालांकि, कंपनी ने अभी तक ऑफिशियल लॉन्च डेट घोषित नहीं की है। टीजर इमेज में यह फोन ब्लैक और व्हाइट रंगों में दिख रहा है, जिससे उम्मीद लगाई जा सकती है कि भारत में भी यही दो रंग ऑप्शन उपलब्ध होंगे।

Advertisement
Nothing Phone 3a Lite kab Launch Hoga (credit S-M)

Nothing Phone 3a Lite Features-Specifications

बता दें, कि ये फोन ग्लोबल मार्केट में पहले ही जारी हो चुका है, इसलिए इसके कई फीचर्स पहले ही सामने आ चुके हैं। आइए इन पर एक नजर डालते हैं:

Nothing Phone 3a Lite kab Launch Hoga (credit S-M)

Nothing Phone 3a Lite kab Launch Hoga: Camera Setup

फोटोग्राफी के लिहाज से यह फोन काफी बेस्ट दिखता है:

Nothing Phone 3a Lite kab Launch Hoga (credit S-M)

Nothing Phone 3a Lite Price in India

यूरोपीय बाजार में इस मॉडल की शुरुआत 249 यूरो (लगभग 25,000 रुपये) से हुई थी। भारत में यह कीमत 20,000 रुपये से 25,000 रुपये के बीच देखने को मिल सकती है। इसके साथ ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart के जरिए से सेल हो सकती है। कलर ऑप्शन, ब्लैक और व्हाइट, दोनों ही भारत में उपलब्ध होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें: Apple ने बुना ऐसा कवर, इस ठंड में आपका iphone रहेगा गर्म, कीमत सुनकर हो जाएंगे हैरान

Advertisement
Next Article