W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Nothing Phone 3a Lite vs CMF Phone 2 Pro: Display-quality, Performance और Price के मामले में कौन सबसे Best ऑप्शन?

04:29 PM Nov 27, 2025 IST | Amit Kumar
nothing phone 3a lite vs cmf phone 2 pro  display quality  performance और  price के मामले में कौन सबसे best ऑप्शन
Nothing Phone 3a Lite vs CMF Phone 2 Pro (credit social media )

Nothing Phone 3a Lite vs CMF Phone 2 Pro: Nothing ने 2025 में अपने स्मार्टफोन पोर्टफोलियो को तीन अलग-अलग लेवल पर तैयार किया है। Nothing Phone 3a Lite, Nothing Phone 3a और CMF Phone 2 Pro। अगर आप इनमें से कोई फोन खरीदने का सोच रहे हैं, लेकिन कन्फ्यूज हैं कि कौन सा मॉडल आपके लिए बेहतर रहेगा, तो ये खबर आपको सही ऑप्शन चुनने में मदद करेगी। नीचे हमने इन तीनों फोन के डिस्प्ले, परफॉर्मेंस, कैमरा, बैटरी और अन्य फीचर्स के आधार पर तुलना की है। इसके साथ ही खबर के आखिरी में फोन की कीमतों की भी जानकारी दी गई है।

Advertisement

Nothing Phone 3a Lite vs CMF Phone 2 Pro: Display and quality

तीनों  में लगभग एक जैसा 6.77 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है, लेकिन फीचर्स में कुछ फर्क है।

Advertisement

Nothing Phone 3a Lite

इसमें 6.77 इंच का Full-HD+ फ्लेक्सिबल AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz अडैप्टिव रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। फोन की ब्राइटनेस 3000 निट्स तक जाती है और 2160Hz PWM डिमिंग भी मिलती है।

Advertisement

Nothing Phone 3a

इसमें भी 6.77 इंच FHD+ AMOLED स्क्रीन है। इसमें 30–120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग और 3000 निट्स ब्राइटनेस मिलती है।

CMF Phone 2 Pro

यह भी समान साइज़ की AMOLED स्क्रीन देता है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 480Hz टच सैंपलिंग और 2160Hz PWM डिमिंग शामिल है।

तीनों ही फोन डिस्प्ले के मामले में करीब हैं, लेकिन टच सैंपलिंग और डिमिंग में CMF Phone 2 Pro थोड़ा आगे है।

Nothing Phone 3a Lite vs CMF Phone 2 Pro (credit social media )
Nothing Phone 3a Lite vs CMF Phone 2 Pro (credit social media )

Nothing Phone 3a Lite vs CMF Phone 2 Pro Features-specifications

Performance

Phone 3a Lite

इसमें MediaTek Dimensity 7300 Pro चिपसेट दिया गया है। 8GB RAM और 256GB तक स्टोरेज के साथ माइक्रोSD कार्ड सपोर्ट भी मिलता है।

Phone 3a

यह Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर पर चलता है और 8GB RAM + 256GB स्टोरेज विकल्प प्रदान करता है।

CMF Phone 2 Pro

इसमें भी 3a Lite जैसा ही Dimensity 7300 Pro प्रोसेसर है।

तीनों फोन में LPDDR4X RAM और UFS 2.2 स्टोरेज है। प्रदर्शन के मामले में Phone 3a थोड़ा ज्यादा पावरफुल माना जा सकता है।

Nothing Phone 3a Lite vs CMF Phone 2 Pro (credit social media )
Nothing Phone 3a Lite vs CMF Phone 2 Pro (credit social media )

Camera

Phone 3a Lite

50MP प्राइमरी कैमरा (OIS + EIS), 8MP अल्ट्रा-वाइड और एक अतिरिक्त सेंसर दिया गया है। फ्रंट में 16MP सेल्फी कैमरा है।

Phone 3a

इसमें 50MP मुख्य कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड और 50MP टेलीफोटो लेंस है जो 2x ऑप्टिकल और 30x डिजिटल जूम सपोर्ट करता है। फ्रंट में 32MP कैमरा है।

CMF Phone 2 Pro

50MP मुख्य कैमरा, 50MP टेलीफोटो और 8MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर दिया गया है। फ्रंट में 16MP कैमरा है।

कैमरा के नजरिए से Phone 3a और CMF Phone 2 Pro ज्यादा एडवांस फीचर्स देते हैं।

Battery and Charging

तीनों फोन में 5000mAh बैटरी है।

  • 3a Lite: 50W फास्ट चार्जिंग + 5W रिवर्स चार्जिंग
  • 3a: 50W फास्ट चार्जिंग
  • CMF 2 Pro: 33W चार्जिंग + 5W रिवर्स चार्जिंग
  • चार्जिंग स्पीड में 3a Lite और 3a आगे हैं।
Nothing Phone 3a Lite vs CMF Phone 2 Pro (credit social media )
Nothing Phone 3a Lite vs CMF Phone 2 Pro (credit social media )

Other Features

सभी में Wi-Fi, GPS, NFC, USB-C, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट है।

Bluetooth:

  • 3a Lite: BT 5.3
  • 3a: BT 5.4
  • 2 Pro: BT 5.3

IP रेटिंग:

  • 3a Lite: IP54
  • 3a: IP64
  • 2 Pro: IP54

Special Features:

  • 3a Lite: सिंगल LED Glyph
  • 3a: तीन LED Glyph
  • 2 Pro: यूज़र-रिप्लेस करने वाला बैक कवर

Nothing Phone 3a Lite vs CMF Phone 2 Pro Price in India

  • Nothing Phone 3a Lite (ग्लोबल): EUR 249 से शुरू
  • Nothing Phone 3a: ₹24,999 से शुरू
  • CMF Phone 2 Pro: ₹18,999 से शुरू
  • भारत में कीमत के हिसाब से CMF Phone 2 Pro सबसे सस्ता ऑप्शन है।

यह भी पढ़ें: ED ने कसा WINZO पर शिकंजा, संस्थापक गिरफ्तार, 500 करोड़ की संपत्ति फ्रीज, जानें मनी लॉन्ड्रिंग का पूरा मामला

Advertisement
Author Image

Amit Kumar

View all posts

अमित कुमार पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। राजनीति, विदेश, क्राइम के अलावा वायरल खबरें लिखने में माहिर हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय से बैचलर ऑफ मास कम्यूनिकेशन व भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी) से पोस्ट ग्रेजुएट का डिप्लोमा और उत्तर प्रदेश राजश्री टंडन विश्वविद्यालय से मास्टर ऑफ मास कम्यूनिकेशन की पढ़ाई की। इसके बाद वेबसाइट पर लिखने के साथ पत्रकारिता की शुरुआत की और बाद में इंडिया डेली न्यूज चैनल में बत्तौर हिन्दी सब-एडिटर के रूप में वेबसाइट पर काम किया। फिर इसके बाद न्यूज़ इंडिया 24x7 में हिंदी सब-एडिटर की पद पर काम किया। वर्तमान में पंजाब केसरी दिल्ली में हिन्दी सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं।

Advertisement
Advertisement
×