बिहार में तीसरे चरण के चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन शुरू
NULL
पटना : बिहार में 23 अप्रैल को लोकसभा की पांच सीटों के होने वाले तीसरे चरण के चुनाव के लिए आज अधिसूचना जारी होने के साथ नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई। राज्य निर्वाचन कार्यालय सूत्रों ने यहां बताया कि तीसरे चरण में बिहार की झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़यि लोकसभा सीट के लिए चुनाव होने हैं। इस चरण के चुनाव के लिए कल अधिसूचना जारी होने के साथ ही उम्मीदवार नामांकन दाखिल कर सकेंगे।
तीसरे चरण के चुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 04 अप्रैल 2019 है और 05 अप्रैल को दाखिल पर्चों की जांच की जाएगी। प्रत्याशी 08 अप्रैल तक अपना नाम वापस ले सकेंगे। मतों की गणना 23 मई को होगी। राज्य निर्वाचन कार्यालय सूत्रों ने बताया कि झंझारपुर संसदीय क्षेत्र में 1929 मतदान केंद, बनाये गये हैं। वहीं, इस क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या 1835089 हैं। इनमें 961118 पुरुष और 873905 महिला मतदाता शामिल हैं। इसी तरह सुपौल लोकसभा क्षेत्र में मतदान केंद्रों की संख्या 1770 और मतदाताओं की संख्या 1680616 हैं। इनमें पुरष मतदाता 875099 और महिला मतदाता 805487 हैं।
अररिया संसदीय क्षेत्र में 1723 मतदान केंद, हैं जबकि यहां पर कुल 1788320 मतदाता अपने मताधिकारी का प्रयोग करेंगे। इनमें 942463 पुरुष और 845783 महिला मतदाता शामिल हैं। मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या 1874003 है। इनमें 970675 पुरुष और 903286 महिला मतदाता कुल 1940 केंद्रों पर मतदान कर सकेंगे। इसी तरह खगड़यि संसदीय क्षेत्र में कुल 1714 मतदान केंद, बनाये गये हैं, जहां कुल 1653928 मतदाताओं में से 873363 पुरुष और 780525 महिला मतदाता अपने मताधिकारी का इस्तेमाल करेंगे।