टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

J&K : पंचायत चुनाव 2020 के लिये अधिसूचना जारी

जम्मू-कश्मीर के मुख्य चुनाव आयुक्त शैलेन्द्र कुमार ने शनिवार को पंचायत चुनाव 2020 के लिये अधिसूचना जारी कर दी।

07:24 PM Feb 15, 2020 IST | Shera Rajput

जम्मू-कश्मीर के मुख्य चुनाव आयुक्त शैलेन्द्र कुमार ने शनिवार को पंचायत चुनाव 2020 के लिये अधिसूचना जारी कर दी।

जम्मू-कश्मीर के मुख्य चुनाव आयुक्त शैलेन्द्र कुमार ने शनिवार को पंचायत चुनाव 2020 के लिये अधिसूचना जारी कर दी। 
कश्मीर विभाग के जिन क्षेत्रों के लिये अधिसूचना जारी हुई है उनमें अनंतनाग जिले का पहलगाम और दचनिपोरा ब्लॉक, बांदीपोरा जिले का नॉगाम और संबल ब्लॉक, बारामुला जिले का कंदीबेल्ट राफियाबाद, राफियाबाद और पट्टम ब्लॉक, बडगाम जिले का सुखनाग और बेरवाह ब्लॉक, गंदरबाल जिले का साफापोरा और श्रीपथरी ब्लॉक, कुलगाम जिले का बेहिबाग, वावोरा संगम, कुपवाड़ जिले का रजवार और हंडवारा ब्लॉक, पुलवामा जिले का काकापोरा और पंपोर ब्लॉक, शोपियां जिले का जैनपोरा ब्लॉक, श्रीनगर जिले का हरवान, खुनमोह और श्रीनगर ब्लॉक शामिल है। 
जम्मू विभाग के जिन क्षेत्रों के लिये अधिसूचना जारी हुई है उनमें जम्मू जिले का भलवाल ब्रह्माना खौर, समवान, खरा बल्ली, परगवाल, अखनूर, मैरा, मंद्रियान, चौकी चौरा, मथवार, भलवाल और मराह ब्लॉक, पूंछ जिले का बालाकोट, मंकोट और मेंधार ब्लॉक, राजौरी जिले के मंजाकोट, पंजग्रेन, लाम्बेरी, सियोट, डंगरी, राजौरी, डोंगी, किला दरहाल, नौशेरा सेरी, सुंदरबनी, दरहाल, थानामंडी, प्लांगेर, बुधाल, राजनगर, खवास, कलकोट और मोगला ब्लॉक, रियासी जिले का भमग, ठकरकोट, पौनी, रियासी, पंथाल और कटरा ब्लॉक, सांबा जिला का पूरामंडल, बारी ब्राह्मण, विजयपुर, सांबा, नाद, सुंब, रामगढ़, घगवाल, और राजपुरा ब्लॉक, और उधमपुर जिले का जगनू, नरसो, टिकरी और उधमपुर ब्लॉक शामिल है। 
अधिसूचना के मुताबिक नामांकन की अंतिम तिथि 22 फरवरी है। नामों की जांच की अंतिम तारीख 24 फरवरी है और 26 फरवरी तक नाम वापस लिये जा सकते हैं। यदि जरूरत पड़े, तो पांच मार्च को सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक मतदान होगा और उसी मतगणना होगी।
Advertisement
Advertisement
Next Article