जेल की सलाखों के पीछे बंद कुख्यात गैंगस्टार जगू भगवानपुरिया को हुआ कोरोना तो डरे खाकी वर्दीधारी
पंजाब के ए क्लास कुख्यात गैंगस्टर जगू भगवानपुरिया को भी कोरोना ने अपनी चपेट में लिया है।
10:30 PM May 05, 2020 IST | Shera Rajput
लुधियाना- गुरदासपुर : पंजाब के ए क्लास कुख्यात गैंगस्टर जगू भगवानपुरिया को भी कोरोना ने अपनी चपेट में लिया है। बताया जा रहा है कि 29 वर्षीय जगू को पटियाला जेल से ढिलवां अकाली सरपंच कत्ल मामले को लेकर बटाला में रिमांड पर लिया गया था। यह भी चर्चा है कि जगू से हुई पूछताछ के दौरान कई बड़े पुलिस अधिकारी उसके संपर्क में थे।
उधर गैंगस्टार जगू भगवानपुरिया का कोरोना टैस्ट पॉजीटिव आने के बाद उसकी मां ने बटाला के सिविल लाइन पुलिस स्टेशन के बाहर पहुंचकर काफी हंगामा किया। उसकी मां ने पुलिस पर आरोप लगाए कि पुलिस ने जानबूझकर यह समस्त षडयंत्र रचा है। उसका दांवा है कि उसका पुत्र कई सालों से जेल की सलाखों के पीछे बंद है। उसने यह भी कहा कि जिन बुरी आदतों के कारण जेल में बंद है, उसे तरह-तरह के बहाने बनाकर कई प्रकार के आरोप लगाकर बिठाया हुआ है। उसने यह भी कहा कि अगर उसके बेटे को सजा मिली है तो उसे वही रहने दो। बार-बार उसे रिमांड के बहाने बाहर क्यों बुलाया जाता है। उसने कहा कि जगू की मां ही अकेली बहुत है। मुझे अकेली को गोली मारों। मैं अपने बेटे को साथ लेकर जाऊंगी। उसने कहा कि आज मैंने बाहर नहीं निकलने देना। पुलिस पर उसने आरोप लगाए कि जगू को रिमांड के नाम पर करंट लगाया जाता है। कई प्रकार का टारचर किया जा रहा है।
उससे पुलिस को ललकारते कहा कि बाहर निकालो, मेरे पर चाहे पंजाब पुलिस मामला दर्ज करे। जगू की मां द्वारा किए गए हंगामे के बाद पुलिस प्रशासन ने जगू के कोरोना के लिए स्वास्थ्य विभाग से दुबारा टैस्ट करवाएं है। जबकि जगू भगवानपुरिया के भाई ने यह भी कहा कि जगू भगवानपुरिया को रिमांड के नाम पर बाहर पूछताछ के लिए क्यों बार-बार बुलाया जा रहा है। उसने कहा कि अधिकांश केसों की सुनवाई कोरोना वायरस के चलते वीडियों कांफ्रेसिग से हो रही है, फिर जगू को जेल से बाहर क्यों लाया गया? रिश्तेदारों के यह भी आरोप है कि भगवानपुरिया ने पुलिस के व्यवहार पर आशंका प्रकट करते करते हुए अदालत को बताया है कि पुलिस तरह-तरह के बहाने बनाकर उसका इनकाउंटर करना चाहती है। अब पॉजीटिव आने के बाद खाकी वर्दीधारी पुलिस मुलाजिम जिनकी संख्या 3 दर्जन से अधिक बताई जा रही है, में भी दहशत का माहौल व्याप्त है।
इधर बटाला के वरिष्ठ सुपरीटेंड पुलिस उपिंद्र जीत सिंह ने बताया कि भगवानपुरिया के कोविड-19 के सैंपल 2 मई को मेडिकल जांच के दौरान कस्बे के सिविल अस्पताल में लिए गए थे, वह उसी टैस्ट में कोरोना पॉजीटिव आया है। एसएसपी ने कहा कि जगू भगवानपुरिया के संक्रमण के स्त्रोत के बारे में पक्की तरह नहीं बताया जा सकता। इसी संबंध में सिविल सर्जन डॉ किशनचंद को सूचित किया जा चुका है। फिलहाल भगवानपुरिया के सीधे और अस्पष्ट तौर पर संपर्क रखने वाले पुलिस मुलाजिमों और अधिकारियों की एक सूची तैयार की जा रही है। सूची में डीएसपी रैंक के अधिकारियों समेत कई पुलिस कर्मचारी है, जिनको एकातंवास में रहने के आदेश दिए जा चुके है और उनके भी कोविड-19 टैस्ट किया जा रहा है।
स्मरण रहे कि भगवानपुरिया जो इन दिनों पटियाला की केंद्रीय जेल में बंद है, को बटाला पुलिस 30 अप्रैल को हुए एक कत्ल केस में पूछताछ के लिए प्रोडैक्शन वारंट पर लाई थी, जिसके बाद पुलिस ने उससे पूछताछ की।
– सुनीलराय कामरेड
Advertisement
Advertisement

Join Channel