Novak Djokovic ने रचा इतिहास, 14वीं बार Wimbledon सेमीफाइनल में पहुंचकर Roger Federer को पीछे छोड़ा
सर्बिया के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने विंबलडन 2025 में एक और नया इतिहास रच दिया है। उन्होंने इटली के फ्लेवियो कोबोली को हराकर रिकॉर्ड 14वीं बार विंबलडन सेमीफाइनल में प्रवेश किया और इस मामले में स्विस दिग्गज रोजर फेडरर को भी पीछे छोड़ दिया। इससे पहले दोनों खिलाड़ियों के नाम 13-13 बार सेमीफाइनल में पहुंचने का रिकॉर्ड था, जिसे अब जोकोविच ने तोड़ दिया है। नोवाक जोकोविच ने विंबलडन में अब तक 2007, 2010 से लेकर 2025 तक कुल 14 बार सेमीफाइनल में जगह बनाई है। उनके बाद फेडरर 13 बार और अमेरिका के जिमी कॉनर्स 11 बार इस पड़ाव तक पहुंचे हैं। इस जीत के साथ जोकोविच अपने 8वें विंबलडन खिताब की ओर एक कदम और करीब पहुंच गए हैं। अगर वो इस साल ट्रॉफी जीतते हैं, तो वो फेडरर के 8 विंबलडन खिताब की बराबरी कर लेंगे।
फ्लेवियो कोबोली के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में जोकोविच को कड़ी टक्कर मिली। कोबोली ने पहला सेट 7-6 (6) से जीतकर मुकाबले में शुरुआत में बढ़त बनाई, लेकिन इसके बाद जोकोविच ने अनुभव और क्लास का परिचय देते हुए 6-2, 7-5, 6-4 से तीन सेट अपने नाम कर लिए। यह लगातार दूसरा मुकाबला था जहां जोकोविच ने पहला सेट हारने के बाद शानदार वापसी की। राउंड ऑफ 16 में उन्होंने एलेक्स डी मिनौर के खिलाफ भी पहला सेट गंवाया था, लेकिन फिर जीत हासिल करते हुए क्वार्टर फाइनल का टिकट कटाया। अब सेमीफाइनल में नोवाक जोकोविच का मुकाबला 23 वर्षीय इटालियन खिलाड़ी जैनिक सिनर से होगा। दोनों के बीच यह मैच अनुभव और युवा ऊर्जा के बीच टकराव होगा। सिनर ने भी इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है और उन्हें हल्के में लेना जोकोविच के लिए भारी पड़ सकता है।
दूसरी तरफ सेमीफाइनल में स्पेन के युवा सनसनी कार्लोस अल्कारेज ने भी अपना जलवा दिखाया है। उन्होंने ब्रिटेन के कैमरून नोरी को सीधे सेटों में हराकर अंतिम चार में जगह बनाई। अब अल्कारेज का सामना अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज से होगा। इससे पहले अल्कारेज 2023 में विंबलडन खिताब जीत चुके हैं और इस बार एक बार फिर ट्रॉफी के प्रबल दावेदारों में से हैं।
विंबलडन में सबसे ज्यादा बार मेन्स सेमीफाइनल में पहुंचने वाले खिलाड़ी:
खिलाड़ी बार साल
नोवाक जोकोविच 14 2007, 2010–2015, 2018–2025
रोजर फेडरर 13 2003–2009, 2012, 2014–2017, 2019
जिमी कॉनर्स 11 1974–1987 के बीच 11 बार