अब बैंक खाता खोलने के लिए आधार कार्ड जरूरी
NULL
केंद्र सरकार ने आधार कार्ड को लेकर शुक्रवार को एक बडे फैसले का ऐलान किया। अब बैंक में खाता खुलवाने के लिए आधार कार्ड होना अहम कर दिया गया। सरकार के नए फैसले के मुताबिक अब बैंक खाता खोलने तथा 50000 रुपये या उससे अधिक लेन-देन के लिए आधार नंबर देना जरूरी है।
सरकार के इस नए फैसले के मुताबिक सभी जिन लोगों के पहले से ही खाते खुले हुए है अब उन खाताधारकों को 31दिंसबर 2017 तक आधर नंबर जमा करना हो गया है जरूरी ऐसा न करने पर खाते बंद कर दिए जाएंगे। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड 1जुलार्ई इनकम टैक्स रिटर्न भरने के लिए भी आधार नंबर होना जरूरी है तथा इसके अलावा नया पैन कार्ड लेने के लिए भी आधार कार्ड की ही आवश्यकता पड़ेगी।
इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जिनके पास आधार कार्ड नहीं है सरकार उन्हें पैन कार्ड से जोडंने पर जोर नहीं दे सकती। जिनके पास अभी आधार कार्ड है उन्हें इसे पैन कार्ड से जोडऩा होगा। लेकिन कोर्ट के आयकर रिटर्न के लिए आधार कार्ड कार्ड को अनिवार्य नहीं किया जा सकता है। ऐसा नहीं करने पर खातेधारकों के खाते अवैध हो जाएंगे |
इन कामों के लिए जरूरी है आधार कार्ड
अटल पेंशन योजना का लाभ उठाने के लिए केरोसीन की खरीद पर सब्सिडी प्राप्त करने के लिए आधार कार्ड को केंद्र सरकार ने अनिवार्य किया।
अब आपको इन दोनो योजनाओ का लाभ लेने के लिए भी आपको आधार नंबर देना पडेगा ताकि आप इन योजनाओ से जुड सके। 30 सितंबर तक आपको केरोसिन सब्सिडी के लिए और अटल पेंशन योजना के लिए 15जून तक अपना आधार नंबर देना होगा।
sourceअगर अपका आधार कार्ड किसी कारण नहीं बन पाया है तो आप उसके बनने तक राशन कार्ड ,ड्राइविंग लाइसेंस , किसान पासबुक के अंतर्गत दिया गया जब तक आप वोटर आईडी से काम चलाया जा सकता है।