For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

अब केकेआर की जिम्मेदारी संभालेंगे चंद्रकांत पंडित, अगले आईपीएल सीजन में कोच के तौर पर दिखेंगे

इसी के साथ कोलकाता नाईट राइडर्स के नए कोच चंद्रकांत पंडित ने कहा कि ‘मैंने नाइट राइडर्स से जुड़े रहे खिलाड़ियों और अन्य लोगों से यहां की पारिवारिक संस्कृति और सफलता की परंपरा के बारे में सुना है.

01:41 PM Aug 18, 2022 IST | Desk Team

इसी के साथ कोलकाता नाईट राइडर्स के नए कोच चंद्रकांत पंडित ने कहा कि ‘मैंने नाइट राइडर्स से जुड़े रहे खिलाड़ियों और अन्य लोगों से यहां की पारिवारिक संस्कृति और सफलता की परंपरा के बारे में सुना है.

अब केकेआर की जिम्मेदारी संभालेंगे चंद्रकांत पंडित  अगले आईपीएल सीजन में कोच के तौर पर दिखेंगे
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान जिस तरह से अपने सफल कप्तानी के लिए पूरी दुनिया में प्रसिद्ध थे, उसी तरह से चंद्रकांत पंडित अपने सफल कोचिंग के लिए पूरे भारत में चर्चित व्यक्ति हैं. उन्होंने कुछ महीने पहले ही मध्य प्रदेश को उसका पहला रणजी ट्रॉफी दिलाया. चंद्रकांत पंडित घरेलु क्रिकेट के जाने माने कोच है, जिन्होंने मध्य प्रदेश के अलावा मुंबई और विदर्भ को भी जीत दिलाई है.
Advertisement
इसी का फल उन्हें अब मिला है. 60 साल के चंद्रकांत पंडित को अब आईपीएल की टीम कोलकाता नाईट राइडर्स का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है. इसी के साथ ऐसा पहली बार  हुआ जब वो टॉप लेवल क्रिकेट के कोच होंगे. इससे पहले वो रणजी में ही बतौर कोच नजर आते थे.
Advertisement
वो भारत के लिए भी 90 के दशक में खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 5 टेस्ट और 36 वनडे मैच में मैदान पर उतरे थे. वो भारत के तरफ से एक विकेटकीपर बल्लेबाज हुआ करते थे. कोच के रूप में नियुक्त किए जाने पर नाइट राइडर्स के सीईओ वैंकी मैसूर ने कहा कि ‘हम बहुत उत्साहित हैं कि चंद्रकांत पंडित हमारी यात्रा के अगले चरण में हमारा नेतृत्व करने के लिए नाइट राइडर्स परिवार में शामिल हो रहे हैं.’
इसके बाद उन्होंने कहा कि ‘वह जो करते हैं उसके प्रति उनकी गहरी प्रतिबद्धता और घरेलू क्रिकेट में सफलता का उनका रिकॉर्ड सभी के सामने है. हम अपने कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ उनकी अच्छी साझेदारी की उम्मीद कर रहे हैं.’
इसी के साथ कोलकाता नाईट राइडर्स के नए कोच चंद्रकांत पंडित ने कहा कि ‘मैंने नाइट राइडर्स से जुड़े रहे खिलाड़ियों और अन्य लोगों से यहां की पारिवारिक संस्कृति और सफलता की परंपरा के बारे में सुना है. ‘मैं सहयोगी कर्मचारियों और टीम का हिस्सा रहे खिलाड़ियों के स्तर को लेकर उत्साहित हूं और मैं पूरी विनम्रता तथा सकारात्मक उम्मीदों के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं.’
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चंद्रकांत पंडित अब ब्रैंडन मैकुलम की जगह लेंगे,जोकि अब इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट के कोच हैं.
Advertisement
Author Image

Advertisement
×