Top NewsIndiaWorld
Other States | Uttar PradeshRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

'अब मत कहना ई साला कप नामदे', विराट कोहली ने एबी डिविलियर्स को भेजा खास संदेश

विराट ने एबी को कहा ‘ई साला कप नामदे’ न बोलने का कारण बताया

01:35 AM Mar 19, 2025 IST | Nishant Poonia

विराट ने एबी को कहा ‘ई साला कप नामदे’ न बोलने का कारण बताया

विराट कोहली और एबी डिविलियर्स की दोस्ती और RCB के प्रति उनका जुनून सभी को पता है। हाल ही में, डिविलियर्स ने कहा कि विराट ने उन्हें ‘ई साला कप नामदे’ कहने से मना किया था। यह नारा RCB फैंस के बीच प्रसिद्ध है, लेकिन टीम अब तक खिताब नहीं जीत पाई है। इस साल RCB ने कई बदलाव किए हैं और फैंस को उम्मीद है कि टीम इस बार ट्रॉफी जीत सकेगी।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के बीच गहरी दोस्ती और टीम के प्रति उनका प्यार सभी को मालूम है। दोनों खिलाड़ियों के रिश्ते की खासियत यह है कि वे हमेशा एक-दूसरे की मदद करते हैं और मैदान के बाहर भी अच्छे दोस्त बने रहते हैं। हाल ही में, डिविलियर्स ने विराट से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया, जिसमें विराट ने उन्हें RCB का प्रसिद्ध नारा “ई साला कप नामदे” कहने से मना किया था। यह नारा हमेशा RCB के फैंस के बीच चर्चित रहा है, जिसका मतलब होता है, “इस साल कप हमारा होगा”, लेकिन अफसोस की बात यह है कि अब तक टीम इस खिताब को नहीं जीत पाई है।

डिविलियर्स ने स्टार स्पोर्ट्स के एक शो में बताया, “मैंने मजाक में ‘ई साला कप नामदे’ कह दिया, और तुरंत विराट का मैसेज आया, जिसमें उन्होंने कहा कि अब यह न कहो। अगर इस बार RCB ट्रॉफी जीतती है, तो मैं जश्न मनाने जरूर आऊंगा।” इस बात से यह साफ जाहिर होता है कि विराट और डिविलियर्स दोनों के दिलों में RCB और उसके फैंस के लिए एक खास जगह है, और वे अपनी टीम की सफलता के लिए बेताब हैं।

आईपीएल 2025: कोलकाता के शेड्यूल में हो सकता है बदलाव, BCCI जल्द करेगी ऐलान

Advertisement

RCB की राह और संघर्ष

RCB की टीम अब तक तीन बार आईपीएल फाइनल में पहुंच चुकी है – 2009, 2011 और 2016 में, लेकिन हर बार वह खिताब से चूक गई। खासकर 2016 का सीजन बहुत ही यादगार था, जब विराट कोहली ने 973 रन बनाकर एक नया रिकॉर्ड दर्ज किया, लेकिन टीम फिर भी हार गई। इसके बाद से टीम के फैंस हर साल उम्मीद करते हैं कि इस बार RCB आईपीएल का खिताब जरूर जीतेगी।

नई उम्मीदें और बदलाव

RCB ने इस सीजन में अपनी टीम में कई बदलाव किए हैं और अब रजत पाटीदार के नेतृत्व में टीम खेल रही है। इसके साथ ही, फैंस को उम्मीद है कि इस साल का नारा “ई साला कप नामदे” बदलकर “ई साला कप नामदु” (इस साल कप सच में हमारा है) में बदल जाएगा। अब देखना यह है कि क्या RCB इस बार अपनी किस्मत बदल पाती है और आईपीएल ट्रॉफी जीतने में सफल होती है।

Advertisement
Next Article