Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

अब व्हाट्सएप पर इंस्टाग्राम 'स्टोरी'

NULL

11:33 PM Jan 05, 2018 IST | Desk Team

NULL

सैन फ्रांसिस्को : फेसबुक अपने उपभोक्ताओं के लिए प्रतिदिन कुछ नया करता रहता है। इसी कड़ी में फेसबुक एक परीक्षण कर रहा है जिससे उसके उपभोक्ता अपनी इंस्टाग्राम ‘स्टोरीज’ को सीधे वाट्स एप स्टेटस पर साझा कर सकेंगे। नये फीचर से उपभोगकर्ता अपनी सजावटी फोटो, वीडियो, जीआईएफ व्हाट्सएप पर पोस्ट कर सकेंगे जो 24 घंटों के बाद अपने आप गायब हो जाएंगे। टेकक्रंच के मुताबिक, एक इंस्टाग्राम स्टोरी को व्हाट्सएप स्टेटस पर पोस्ट करने से यह व्हाट्सएप पर अन्य संदेशों की तहरह ही एनक्रिप्टेड हो जाता है।

फेसबुक के एक प्रवक्ता के हवाले से बताया गया, हम हमेशा से ऐसे तरीकों का परीक्षण करते रहे हैं, जो इंस्टाग्राम पर अनुभव बेहतर बनाता हो और उन लोगों से अपने पलों को साझा करने में आपको आसानी हो जो आपके लिए महत्व रखते हैं। फेसबुक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क जकरबर्ग ने घोषणा की है कि ‘इंस्टाग्राम स्टोरीज’ और व्हाट्सएप स्टेटस’ के 30 करोड़ सक्रिय उपभोक्ता हैं। प्रतिद्वंद्वी एप स्नैपचैट के फीचर्स की नकल कर बनाए गए इस एेप के उपभोक्ताओं की संख्या स्नैपचैट के 17.3 करोड़ उपभोक्ताओं की तुलना में लगभग दोगुनी हो चुकी है।

देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी के साथ

Advertisement
Advertisement
Next Article