Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

अब मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से लिंक करना हुआ जरूरी

NULL

07:19 PM Jul 15, 2017 IST | Desk Team

NULL

कुछ महीनों पहले टेलिकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के अनुसार दिए गए नए दिशानिर्देश जारी किये थे। जिसके अनुसार मोबाइल सिम कार्ड, ब्रॉडबैंड और फिक्स लाइन फोन के लिए आधार कार्ड को अनिवार्य करना बेहद जरूरी है ।

Advertisement

खबरों है कि फरवरी महीने में ही केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से कहा था कि एक साल के भीतर देश के सभी सिम कार्ड को आधार से जोड़ दिया जाए । केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से कहा था कि वह एक ऐसी प्रणाली ला रही है जिसके जरिए मोबाइल सिम को भी आधार से जोड़ा जा सकेगा।

अभी तक सभी टेलीकॉम कंपनियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने ग्राहकों से अपना अपना e-KYC प्रोसेस को शुरू करें, लेकिन यह काम आप खुद भी कर सकते हैं। इसके लिए आप अपने आधार कार्ड को लेकर अपने मोबाइल नंबर प्रोवाइडर कंपनी के नजदीकी स्टोर पर जाएं और आधार को मोबाइल नंबर से लिंक करने को कहें।

अगर आप अपना पुराना मोबाइल नंबर रखना चाहते हों या कोई नया नंबर लें, तो आपको अपने आधार कार्ड नंबर से अपना मोबाइल नंबर को वेरीफाई कराना जरुरी होगा |

ईकेवाईसी अपडेट करने के लिए ग्राहको को फॉर्म की एक ऑनलाइन विधि है। अब आपके नेटवर्क प्रोवाइडर को आपकी जानकारी, जैसे तो आपका नाम, जन्मतिथि, पता, आयु आदि की जानकारी रखना जरुरी है। COAI (सेल्यूलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया) ने पहले बताया था कि इस पूरे प्रोसेस की लिए 1000 करोड़ रुपये खर्च होंगे, जो स्वयं ऑपरेटरों द्वारा वहन करना होगा।

इस प्रतिक्रिया को ग्राहक ऑफलाइन भी कर सकते है :


इस प्रतिक्रिया को करने के लिए आपके पास आपका पिछला नंबर होना जरूरी है। आपके पिछले नंबर पर वन-टाइम-पासवर्ड (ओटीपी) भेजा जाएगा। अपना मौजूदा नंबर सत्यापित कराने के लिए यूआईडीएआई वेबसाइट पर जाना होगा। वेबसाइट के भीतर, आपको ‘आधार अपडेट’ नाम से एक ऑप्शन मिलेगा और इसके तहत आपको ‘आधार सेल्फ-सर्विस’ नामक एक पोर्टल दिखाई देगा।

यहां आपको दिए गए निर्देशों का पालन करना होगा और फिर आप अपना नया नंबर दर्ज कर सकते हैं। इस नंबर को रिकॉर्ड में अपडेट किया जाएगा, आप इसे ओटीपी के माध्यम से पुष्टि कर सकते हैं।

 

Advertisement
Next Article