Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

कमाई का जरिया भी बना WhatsApp: जानिए कैसे हर महीने कमा सकते हैं हजारों रुपए

03:44 PM Jul 04, 2025 IST | Priya

नई दिल्ली: बदलते डिजिटल दौर में WhatsApp केवल मैसेजिंग और वीडियो कॉलिंग ऐप भर नहीं रहा। यह अब एक ऐसा बहुउपयोगी प्लेटफॉर्म बन गया है, जिससे लोग घर बैठे हर महीने हज़ारों रुपये की कमाई कर रहे हैं। छोटे व्यापारियों से लेकर डिजिटल क्रिएटर्स तक, सभी WhatsApp का उपयोग अपने व्यवसाय को बढ़ाने और अतिरिक्त आमदनी के लिए कर रहे हैं।

WhatsApp Business ऐप: छोटे व्यापारियों के लिए बड़ा मौका
WhatsApp ने छोटे कारोबारियों के लिए WhatsApp Business ऐप लॉन्च किया है, जिसमें व्यापार को पेशेवर रूप देने वाले कई फीचर्स मौजूद हैं। इस ऐप में व्यापारी अपने प्रोडक्ट्स का कैटलॉग बना सकते हैं, ऑटोमैटिक रिप्लाई, लेबल्स, और बिजनेस प्रोफाइल जैसी सुविधाओं का इस्तेमाल कर सीधे ग्राहकों से जुड़ सकते हैं। उदाहरण के तौर पर, अगर आप कपड़े, ज्वेलरी, होममेड फूड या अन्य लोकल प्रोडक्ट्स का व्यापार करते हैं, तो WhatsApp पर ऑर्डर लेकर और डिजिटल पेमेंट स्वीकार कर अपनी बिक्री बढ़ा सकते हैं।

एफिलिएट मार्केटिंग से बिना निवेश के कमाई
Amazon, Flipkart, Meesho जैसे बड़े ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स एफिलिएट प्रोग्राम चला रहे हैं, जिनमें भाग लेकर आप कमीशन कमा सकते हैं। इसके तहत आपको प्रोडक्ट लिंक शेयर करने होते हैं। जब कोई व्यक्ति उस लिंक से खरीदारी करता है, तो आपको उसका कमीशन मिलता है। इन लिंक को आप WhatsApp पर अपने ग्रुप्स या कॉन्टैक्ट्स को भेज सकते हैं। अगर आपका नेटवर्क अच्छा है, तो यह तरीका 5,000 से 25,000 रुपये तक की मासिक कमाई दिला सकता है — वह भी बिना किसी निवेश के।

पेड ग्रुप्स और सब्सक्रिप्शन मॉडल
अगर आपके पास विशेष जानकारी या कोई स्किल है, जैसे करियर गाइडेंस, शेयर मार्केट टिप्स, फिटनेस प्लान या एजुकेशन से जुड़े कोर्स — तो आप WhatsApp ग्रुप बनाकर पेड मेंबरशिप शुरू कर सकते हैं। कई एक्सपर्ट्स इस मॉडल से 99 रुपये से 499 रुपये तक की फीस लेकर हज़ारों रुपये महीने की कमाई कर रहे हैं। इसके अलावा आप अपनी ई-बुक या पेड कोर्स भी WhatsApp के ज़रिए बेच सकते हैं।

डिजिटल सर्विसेज की बिक्री
डिजिटल क्रिएटिव फील्ड से जुड़े लोग जैसे कि पोस्टर डिजाइनर, वीडियो एडिटर, सोशल मीडिया मैनेजर, कार्ड डिजाइनर आदि, WhatsApp के ज़रिए अपनी सेवाएं प्रमोट कर सकते हैं। ग्राहक से सीधा संपर्क करके ऑर्डर लें, ऑनलाइन पेमेंट स्वीकार करें और सेवा दें। यह तरीका खासतौर से फ्रीलांसर्स और स्टूडेंट्स के लिए आकर्षक विकल्प है, जो कम लागत में डिजिटल प्लेटफॉर्म के ज़रिए कस्टमर बेस बनाना चाहते हैं।

 

Advertisement
Advertisement
Next Article