
साउथ सुपरस्टार यश अपनी फिल्म केजीएफ 2 के बाद से लगातार चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी। ना सिर्फ देश बल्कि विदेशों में भी केजीएफ 2 का नशा लोगों के सिर चढ़कर बोला था। इस फिल्म में रॉकी भाई के किरदार में यश को बहुत पसंद किया गया था और फिल्म में उनकी एक्टिंग के लिए उन्हें खूब सराहा भी गया था।

हालांकि कन्नड़ एक्टर यश ने अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म केजीएफ 2 के बाद अभी तक अपनी अगली फिल्म का ऐलान नहीं किया है। वहीं फैंस यश को एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर देखने के लिए बेताब हैं। मगर अभी तक सुपरस्टार ने किसी भी प्रोजेक्ट पर अपनी ओर से मुहर नहीं लगाई है। केजीएफ के बाद यश सोच-समझकर अपनी अगली फिल्म साइन करना चाहते हैं।

इसी बीच अब खबर सामने आई ह कि सुपरस्टार यश को बॉलीवुड के एक बड़े फिल्म निर्माता ने अप्रोच किया है। केजीएफ के बाद ना सिर्फ साउथ बल्कि बॉलीवुड में भी एक्टर की मांग तेज हो गई है। केजीएफ 2 साल 2022 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म साबित हुई, जहां पिछले साल बॉलीवुड फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल रहा।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यश को फिल्म निर्माता-निर्देशक नीतेश तिवारी और मधु मंटेना अपनी माइथोलॉजिकल फिल्म रामायण में कास्ट करने की तैयारी में हैं। सामने आई जानकारी के मुताबिक फिल्ममेकर्स ने सुपरस्टार यश को इस फिल्म में रावण के किरदार के लिए अप्रोच किया है। यश ने केजीएफ में जिस तरह रॉकी भाई के पर्दे पर उतारा। उसने हर किसी को अपना दीवाना बना दिया है।

इस वजह से ही रामायण में रावण जैसे दमदार रोल के लिए मेकर्स केजीएफ एक्टर यश को कास्ट करना चाहते हैं। कहा तो यहां तक जा रहा है कि इस फिल्म में काम करने के लिए खुद यश ने भी उत्सुकता दिखाई है। हालांकि अभी तक मेकर्स और यश की तरह से कुछ साफ नहीं हुआ है। मगर इस खबर से एक्टर के फैंस काफी खुश होने वाले हैं।

खबर के मुताबिक एक्टर के किसी करीबी ने बताया है कि, 'यश अपनी अगली फिल्म के लिए कुछ बड़ा विजन लेकर बैठे हैं। सभी फिल्म इंडस्ट्री से स्क्रिप्ट्स सुन रहे हैं जिसमें से उन्होंने 4-5 फिल्मों की स्क्रिप्ट्स चुनी भी हैं। जो उनकी अगली फिल्म के लिए सही रहेगी। इनमें से एक नीतेश तिवारी और मधु मंतेना की रामायण है। वो इस फिल्म के प्री-विजुयुलाइजेशन से खुश हैं। वो अगले 2 महीने में इस पर फैसला भी कर लेंगे।'
_2022_11_23_13_11_1_thumbnail.jpg)
मिली जानकारी के मुताबिक, रामायण में रावण के रोल के लिए सुपरस्टार यश को अप्रोच किया गया है। जबकि अभिनेता रणबीर कपूर को फिल्म में राम के रोल के लिए चुना गया है। रणबीर कपूर भी इस फिल्म के लिए एक्साइटेड हैं। हालांकि फिल्म स्टार ने अभी तक ये फिल्म साइन नहीं की है। सुनने में आया है कि अगर सबकुछ ठीक रहा तो फिल्म की शूटिंग साल 2023 की गर्मियों तक शुरू हो जाएगी।