अब केआरके ने ट्विंकल खन्ना को किया टारगेट, ट्वीट कर एक्ट्रेस को बताया बूढ़ी औरत और पब्लिसिटी की भूखी
बॉलीवुड क्रिटिक कमाल आर खान यानी केआरके अपनी टिप्पणियों करने के लिए मशहूर है। वो अक्सर किसी न किसी सितारों को लेकर आपत्तिजनक बाते करते रहते है, जिसकी वजह कोई उन्हें पसंद नहीं करता। अपने ट्वीट्स से सेलेब्स पर तंज कसने और कई बार उन्हें ट्रोल करने की कोशिश करने वाले केआरके ने अब अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना को लेकर ट्वीट किया है।
बॉलीवुड क्रिटिक कमाल आर खान यानी केआरके अपनी टिप्पणियों करने के लिए मशहूर है। वो अक्सर किसी न किसी सितारों को लेकर आपत्तिजनक बाते करते रहते है, जिसकी वजह कोई उन्हें पसंद नहीं करता। उनकी बेतुकी बातो से बॉलीवुड सेलेब्स परेशान हो चुके है। कई लोगो ने तो उन्हें मुहतोड़ जवाब भी दिया तो किसी ने उनके खिलाफ केस तक कर दिया। लेकिन केआरके है कि सुधरने का नाम नहीं ले रहे।
केआरके का ये ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स के मिक्स रिस्पॉन्स देखने को मिल रहे है। एक ओर जहां केआरके को ही ट्रोल किया जा रहा है, तो दूसरी ओर उन्हें इस पोस्ट को सपोर्ट भी किया जा रहा है। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि उन्हें किसी की भी पर्सनल लाइफ में दखल देने का हक नहीं है। वहीं कुछ ने लिखा है कि लोगों को उम्र के हिसाब से अपने रहन- सहन का ख्याल रखना चाहिए।
बता दें कि बीते दिन ट्विंकल खन्ना ने सोशल मीडिया पोस्ट किए थे। ट्विंकल ने अपने पोस्ट में दो तस्वीरें शेयर की थीं। एक तस्वीर में वो अकेली दिख रही हैं, जबकि दूसरे में उनके साथ उनकी दोस्त मौजूद हैं। तस्वीर में ट्विंकल खन्ना एक पोस्ट बॉक्स के साथ पोज दे रही हैं। जिसे लेकर अब उन्हें टारगेट किया गया है।