Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

पंजाब में अब MLA को मिलेगी सिर्फ एक पेंशन, भत्तों में भी होगी कटौती, CM मान ने लिया यह बड़ा फैसला

पंजाब में आप की सरकार बनते ही नए नए फैसले लगातार लिए जा रहे हैं। इसी कड़ा में सीएम भगवंत मान ने एक ओर बड़ा लिया हैं…

02:36 PM Mar 25, 2022 IST | Desk Team

पंजाब में आप की सरकार बनते ही नए नए फैसले लगातार लिए जा रहे हैं। इसी कड़ा में सीएम भगवंत मान ने एक ओर बड़ा लिया हैं…

पंजाब में आप की सरकार बनते ही नए नए फैसले लगातार लिए जा रहे हैं। इसी कड़ा में सीएम भगवंत मान ने एक ओर बड़ा लिया हैं। पंजाब में अब पूर्व विधायकों को सिर्फ एक टर्म की पेंशन मिलेगी। इसके साथ-साथ पूर्व विधायकों को जो फैमिली भत्ते मिलते हैं उनमें भी कटौती की जाएगी। किसी भी पार्टी का उम्मीदवार चाहे चार बार विधायक रहकर पूर्व हुआ हो उसे पेंशन एक ही टर्म की दी जाएगी।
Advertisement
आपको  बता दें पंजाब में अभी तक व्यवस्था थी कि जितनी बार कोई विधायक बनता था उतनी बार कि उसकी उतनी पेंशन पक्की हो जाती थी,अब बस 1 पेंशन होगी। इस फैसले को लेकर भगवंत मान ने कहा कि एमएलए चाहे जितनी बार जीते, उसे पेंशन सिर्फ एक ही टर्म की मिलेगी। इसके अलावा विधायकों की फैमिली पेंशन को भी कम करने के निर्देश दिए गए हैं।
खजाने पर पड़ता था बोझ- भगवंत मान
उन्होंने कहा कि कोई विधायक चाहे पांच बार जीते चाहे 10 बार… उन्हें सिर्फ एक ही बार की पेंश मिलेगी। सीएम भगवंत मान ने कहा कि अब तक की व्यवस्था रही है कि कोई चाहे जितनी बार जीते उसे उतनी बार की पेंशन मिलती थी जिससे खजाने पर बहुत बोझ पड़ता था।

एक ट्वीट में सीएम भगवंत मान ने कहा कि आज हमने एक और बड़ा फैसला लिया है. पंजाब के विधायकों के पेंशन फॉर्मूले में बदलाव किया जाएगा। विधायक अब सिर्फ एक ही पेंशन के पात्र होंगे। हजारों करोड़ रुपये जो विधायक पेंशन पर खर्च किए जा रहे थे, अब पंजाब के लोगों के लाभ के लिए उपयोग किए जाएंगे।
हेल्पलाइन नंबर जारी कर चुके हैं मान 
बता दें, कि इससे पहले मुख्यमंत्री 25000 नौकरियां निकालने के अलावा भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी कर चुके हैं। हाल ही में मान सरकार के फैसले की भनक लगने पर पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने पेंशन न लेने के लिए स्पीकर को लिखित में कहा था। बादल 11 बार विधायक और पांच बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं।

Advertisement
Next Article