Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

अब एशिया में सबसे अमीर आदमी बने मुकेश अंबानी, चीन के हुइ यान को छोड़ा पीछे

NULL

01:31 PM Nov 02, 2017 IST | Desk Team

NULL

देश के सबसे अमीर शख्स और रिलायंस इंडस्ट्री के मालिक मुकेश अंबानी अब एशिया के सबसे अमीर आदमी बन गए हैं। फोर्ब्स मैगजीन की रियल टाइम बिलियनर्स की लिस्ट में मुकेश को पहला स्थान मिला है। रियल टाइम बिलियनर्स की लिस्ट में मुकेश ने 42.1 अरब डॉलर( करीब 2 लाख 73 हजार 650 करोड़ रुपए) की कुल संपत्ति के साथ चीन के हुइ यान को पछाड़ा है।

ये बढ़ोतरी बुधवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों की कीमत में आई 1.22 प्रतिशत की उछाल की वजह से आई। रिलायंस के शेयर बुधवार को बाजार में 952.30 रुपये मूल्य तक पर बिके। वहीं चीन के एवरग्रैंडे ग्रुप के चेयरमैन हुई का यान की संपत्ति में बुधवार को 1.28 अरब डॉलर घटकर 40.6 अरब डॉलर (करीब 262 अरब रुपये) हो गई थी।

रिलायंस इंडस्ट्री के शेयरों में 75 फीसद से ज्यादा के उछाल की वजह से इस साल मुकेश अंबानी की निजी संपत्ति में जबरदस्त इजाफा हुआ है। सितंबर महीने की तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्री को तकरीबन एक बिलियन डॉलर का फायदा हुआ था। खासतौर पर पेट्रोकेमिकल और कच्चे तेल की रिफाइनिंग में कंपनी ने अच्छा मुनाफा कमाया है।

पिछले कुछ सालों से रिलायंस इंडस्ट्री का सालाना नेट प्रॉफिट 12 फीसद से ज्यादा की दर से बढ़ रहा है। सितंबर में खत्म हुई तिमाही में कंपनी का फायदा बढ़कर 8109 करोड़ हो गया, जो पिछली बार के 7209 करोड़ से ज्यादा है।

Advertisement
Advertisement
Next Article