For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

LPG गैस मंगवाने के लिए अब नो टेंशन, बस WhatsApp पर करना होगा ये काम

गैस मंगाना हुआ आसान, WhatsApp से करें बुकिंग

11:14 AM May 21, 2025 IST | Shivangi Shandilya

गैस मंगाना हुआ आसान, WhatsApp से करें बुकिंग

lpg गैस मंगवाने के लिए अब नो टेंशन  बस whatsapp पर करना होगा ये काम

अब गैस सिलेंडर बुकिंग के लिए WhatsApp का उपयोग आसान हो गया है। इंडियन गैस और हिंदुस्तान पेट्रोलियम जैसी कंपनियों ने ग्राहकों की सुविधा के लिए WhatsApp नंबर जारी किए हैं। आप बिना अतिरिक्त चार्ज के WhatsApp पर सिलेंडर बुक कर सकते हैं। इसके लिए बस निर्धारित नंबर पर ‘रिफिल’ या ‘Hi’ भेजना होगा और आपको निर्देश मिल जाएंगे।

अब हर गैस सप्लाई कंपनी अपनी साइट पर गैस सिलेंडर बुक करने का ऑप्शन देती है। कई पेमेंट सॉल्यूशन ऐप भी हैं, जहां आप आसानी से गैस बुक कर सकते हैं। एलपीजी सिलेंडर ऑनलाइन बुक करने के कई फायदे हैं। इसके लिए आपको कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं देना पड़ता। न गैस एजेंसी जाने की जरूरत है, न ही डिस्ट्रीब्यूटर से मोलभाव करना पड़ता है। आप कहीं भी, कभी भी बुकिंग कर सकते हैं। WhatsApp से LPG गैस बुक करने पर कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लगता। यह सेवा गैस कंपनी की ओर से मुफ्त दी जाती है।

LPG gas

इंडियन गैस बुक करने का तरीका

बता दें कि इंडियन गैस सिलेंडर को आप WhatsApp के जरिए भी बुक कर सकते हैं। कस्टमर की परेशानी को देखते हुए गैस सप्लाई कंपनी इंडियन गैस ने बुकिंग के लिए एक कॉमन नंबर जारी किया है। गैस बुकिंग करने का नंबर 7718955555 है. कस्टमर को इस नंबर को अपने फोन में सेव करना होगा। फिर WhatsApp पर इस नंबर से चैट करना होगा। चैट करने के दौरान आपको ‘रिफिल’ लिखकर 7588888824 पर सेंड करना है. इसके बाद आपको बाकी का इंस्ट्रक्शन दे दिया जाएगा। नई वाट्सऐप बुकिंग सुविधा का फायदा आप सिर्फ रजिस्टर्ड नंबर से ही ले सकते हैं। आपको गैस बुकिंग का उपडेट STATUS# और ऑर्डर नंबर लिखकर उसी नंबर पर भेजना होगा फिर आपको सभी अपडेट मिल जाएगा।

HP गैस बुक करने का तरीका

WhatsApp के ज़रिए हिंदुस्तान पेट्रोलियम का गैस सिलेंडर बुक करने के लिए आपको 92222 01122 पर Hi लिखकर भेजना होगा। इस नंबर को अपने मोबाइल में सेव करें और फिर WhatsApp पर सर्च करें। चैट में Hi लिखकर भेज दें। चैटबॉट से आपको ज़रूरी निर्देश मिलेंगे, जिनकी मदद से आप आसानी से गैस सिलेंडर बुक कर सकते हैं।

एक मिस्ड कॉल से बुक होगा सिलेंडर

अब आप मिस्ड कॉल कर के भी गैस सिलेंडर को बुक कर सकते हैं। इसके लिए इंडेन एलपीजी ग्राहक 8454955555 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं, बीपीसीएल ग्राहक 7710955555 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं और एचपी ग्राहक 9493602222 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं।

वैश्विक स्तर पर खुलेगी PAK आतंक की पोल, 52 देशों में आज रवाना होंगे 3 सांसदों का डेलिगेशन

Advertisement
Advertisement
Author Image

Shivangi Shandilya

View all posts

Advertisement
×