Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

अब दिल्ली में नहीं चलेंगे पुराने वाहन, हाईवे से लेकर पंप तक निगरानी,सरकार ने बनाई स्पेशल टास्क फोर्स

दिल्ली में पुराने डीजल और पेट्रोल वाहनों पर शिकंजा कसने की तैयारी पूरी हो चुकी है…

11:01 AM Jun 20, 2025 IST | Shera Rajput

दिल्ली में पुराने डीजल और पेट्रोल वाहनों पर शिकंजा कसने की तैयारी पूरी हो चुकी है…

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए अब पुराने डीजल और पेट्रोल वाहनों पर शिकंजा कसने की तैयारी पूरी हो चुकी है। पेट्रोल पंपों पर ANPR कैमरे लगाए जाएंगे जो ओवरएज वाहनों की पहचान करेंगे और उन्हें सीज करेंगे। यह कार्रवाई दिल्ली सरकार की वायु गुणवत्ता सुधार योजना का हिस्सा है, जिससे प्रदूषण स्तर में सुधार की उम्मीद है।

दिल्ली में पुराने वाहनों पर कड़ी कार्रवाई की तैयारी

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए अब पुराने पेट्रोल और डीजल वाहनों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। जल्द ही यह कार्रवाई और भी तेज होने वाली है।

पेट्रोल पंपों पर लगेंगे ANPR कैमरे

कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) के तकनीकी सदस्य डॉ. वीरेंद्र शर्मा ने जानकारी दी कि जुलाई से दिल्ली के सभी पेट्रोल पंपों पर ANPR (Automatic Number Plate Recognition) कैमरे लगाए जाएंगे। ये कैमरे ऐसे वाहनों की पहचान करेंगे, जिनकी उम्र तय सीमा से ज्यादा हो चुकी है।

पुराने वाहनों को पेट्रोल पंप पर ही किया जाएगा सीज

डॉ. शर्मा के अनुसार, बीएस-6 से नीचे के और ओवरएज वाहनों को अब पेट्रोल पंपों पर ही सीज कर दिया जाएगा। इसके लिए एक विशेष टास्क फोर्स भी बनाई गई है, जो विभिन्न क्षेत्रों और पेट्रोल पंपों पर जाकर जांच करेगी। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

दिल्ली सरकार की वायु गुणवत्ता सुधारने की योजना

यह कदम दिल्ली सरकार के वायु गुणवत्ता सुधार कार्यक्रम का हिस्सा है। डॉ. शर्मा ने कहा कि अब नियमों का सख्ती से पालन होगा, और जिन वाहन मालिकों के पास ओवरएज गाड़ियां हैं, उन्हें सतर्क हो जाना चाहिए।

हाईवे पर भी सक्रिय हुई निगरानी

दिल्ली के प्रमुख हाईवे पर भी ANPR कैमरे पहले से ही सक्रिय हैं, जो बाहरी राज्यों से आने वाले पुराने वाहनों की पहचान कर रहे हैं। यह तकनीक बिना किसी मानवीय हस्तक्षेप के काम करती है और नंबर प्लेट स्कैन कर वाहन की पूरी जानकारी प्राप्त कर लेती है।

सर्दियों में प्रदूषण स्तर में सुधार की उम्मीद

डॉ. शर्मा ने दावा किया कि इस बार दिल्ली की सर्दियों में प्रदूषण स्तर पहले की तुलना में काफी कम रहेगा, क्योंकि लगातार निगरानी और सख्त कार्रवाई के चलते हालात बेहतर होने की संभावना है।

कूड़े के पहाड़ होंगे खत्म, बनेगी हरित ऊर्जा

सरकार ने न सिर्फ वाहनों बल्कि कचरा प्रबंधन के क्षेत्र में भी बड़ी पहल की है। वर्षों से जमा हो रहे कूड़े के पहाड़ अब खत्म किए जा रहे हैं। योजना है कि अगले एक साल में इन लैंडफिल साइट्स को हटाकर वहां हरित ऊर्जा परियोजनाएं स्थापित की जाएंगी।

Advertisement
Advertisement
Next Article