Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

अब शाहरुख और एटली मुझे पहचानते हैं’ : रिद्धि डोगरा का बड़ा बयान

रिद्धि डोगरा का शाहरुख और एटली पर नया खुलासा

03:41 AM May 09, 2025 IST | Tamanna Choudhary

रिद्धि डोगरा का शाहरुख और एटली पर नया खुलासा

‘जवान’ फिल्म में कावेरी अम्मा का किरदार निभाकर रिद्धि डोगरा ने अपनी नई पहचान बनाई। उन्होंने कहा कि शाहरुख और एटली अब उन्हें पहचानते हैं, और यह भूमिका उनके करियर में महत्वपूर्ण बदलाव लाई है।

टेलीविजन और थिएटर से अपनी शुरुआत करने वाली अभिनेत्री रिद्धि डोगरा ने हाल ही में अपनी नई पहचान और सफलता को लेकर एक खास बातचीत में कई अहम बातें साझा कीं। शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म ‘जवान’ में कावेरी अम्मा का किरदार निभाकर रिद्धि ने दर्शकों के दिलों में गहरी छाप छोड़ी। उन्होंने कहा कि यह रोल उनके करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ।

Advertisement

अब शाहरुख और एटली मुझे जानते हैं

रिद्धि ने बताया कि फिल्म ‘जवान’ के बाद अब शाहरुख खान और निर्देशक एटली जैसे दिग्गज कलाकार भी उन्हें पहचानते हैं, और उनके लिए यही सबसे बड़ी उपलब्धि है। “मैं मजाक में कहती हूं कि मैं शाहरुख को इतनी पसंद करती हूं कि उन्हें जवान दिखाने के लिए उनकी मां बन गई,” उन्होंने हंसते हुए कहा। रिद्धि के मुताबिक, शाहरुख का सेंस ऑफ ह्यूमर बहुत अच्छा है और उन्हें पूरा यकीन है कि वो इस मजाक को सराहेंगे।

हर किरदार से मिली नई सीख

अपने करियर के सफर पर बात करते हुए रिद्धि ने कहा कि उनकी यात्रा धीरे-धीरे आगे बढ़ी है लेकिन हर पड़ाव पर उन्हें कुछ नया सीखने को मिला है। ‘जवान’ जैसी फिल्म के बाद अब लोग उन्हें ‘कावेरी अम्मा’ के नाम से पहचानने लगे हैं, जो उनके लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि हर प्रोजेक्ट ने उन्हें एक बेहतर कलाकार बनने का मौका दिया है।

नई वेब सीरीज़ ‘कुल’ में अलग अवतार

रिद्धि ने अपने नए प्रोजेक्ट ‘कुल: द लिगेसी ऑफ द राइजिंग’ के बारे में भी जानकारी दी, जो 2 मई 2025 को जियो हॉटस्टार पर रिलीज हो चुकी है। इस शो में वह एक ऐसे किरदार में नजर आएंगी जो अपनी शर्तों पर जीता है, दूसरों की राय की परवाह नहीं करता और खुद पर फोकस करता है। यह किरदार रिद्धि के अब तक के रोल्स से बिलकुल अलग है।

Operation Sindoor पर बॉलीवुड एकजुट: जम्मू के लोगों के लिए दुआएं, सेना को सम्मान

रिद्धि की अगली मंज़िल

रिद्धि डोगरा की यह ईमानदारी और मेहनत उन्हें नए मुकाम पर ले जा रही है। उनका कहना है कि वो भविष्य में फिर से एटली के साथ काम करना चाहेंगी और चुनौतीपूर्ण भूमिकाओं से खुद को और निखारना चाहती हैं।

Advertisement
Next Article