टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलसरकारी योजनाहेल्थ & लाइफस्टाइलट्रैवलवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

अब शिखर धवन ने भी शाहिद अफरीदी को “कश्मीर मुद्दे पर करारा जवाब देते” हुए किया ट्वीट

NULL

07:36 PM Apr 05, 2018 IST | Desk Team

NULL

पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर और पाकिस्तान के सबसे लोकप्रिय खिलाड़ियों मे से एक शाहिद अफरीदी इन दिनो कशमीर पर विवादित ट्वीट करने पर सभी भारतीयो के निशानो पर है। पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी ने मुद्दे पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि –

“भारत अधिकृत कश्मीर (जम्मू कश्मीर) की स्थिती बेहद चिंताजनक है। यहां आत्मनिर्णय और आजादी की आवाज को दबाने के लिए दमनकारी शासन द्वारा निर्दोषों को मार दिया जाता है। हैरान हूं कि संयुक्त राष्ट्र और अन्य अर्न्तराष्ट्रीय संगठन कहां है? वे इस खूनी संघर्ष को रोकने के लिए कुछ क्यों नहीं कर रहे?कश्मीर पिछले कई दशकों से क्रूरता का शिकार हो रहा है, अब वह वक्त आ गया है, कि इस मुद्दे को सुलझा लिया जाए। जिसने कई लोगों की जान ली।”

इसके बाद भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने भी ट्वीट करते हुए शाहीद अफरीदी के टवीट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि “मीडिया वाले मुझे शाहिद अफरीदी द्वारा उठाये गये कश्मीर मसले को लेकर प्रतिक्रिया देने को कह रहे हैं। इसपर मैं क्या कहूं…अफरीदी केवल यूएन की तरफ ही देख सकते हैं,जैसे एक अंडर 19 का बच्चा अपने हद में रह पाता हो।

Advertisement

मीडिया को इस बात पर ध्यान नहीं देना चाहिए। अफरीदी हमेशा ही गेंदबाजी करते हुए नो बाॅल पर आउट कर जश्न मनाने वाले गेंदबाज है…!!!”

गौतम गंभीर ही नही बल्कि भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी इनको मुँहतोड़ जवाब दिया है ।विराट कोहली ने कहा था कि “एक भारतीय के रूप में आप यह व्यक्त करना चाहते हैं, कि आपके देश के लिए सबसे अच्छा क्या है और मेरी रुचि हमेशा हमारे राष्ट्र के लाभ के लिए होती है। यदि कोई भी इसका विरोध करता है, तो मैं कभी भी इसका समर्थन नहीं करूँगा।

उन्होंने जो भी कहा है यह उनकी खुद की राय है, लेकिन मैं कहूँगा, कि जब तक मेरे पास मुद्दों का पूरा ज्ञान नहीं है और इसकी जटिलताओं के बारे में पता नहीं हैं, तब तक उस पर टिपण्णी नहीं करनी चाहिए. निश्चित रूप से आपकी प्राथमिकता आपके देश के साथ रहती है।”

अब बारी है शिखर धवन की इन्होने भी अफरीदी को मुँहतोड़ जवाब दिया है , इन्होने टवीट करते हुए कहा है कि “पहले खुद के देश की हालत सुधारो , अपनी सोच अपने पास रखो अपने देश के लिए जो हम कर रहे है वही अच्छा है और आगे जो करना है वो हमे अच्छे से पता है।ज्यादा दिमाग मत लगाओ”।

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये की पंजाब केसरी अन्य रिपोर्ट

Advertisement
Next Article