अब भोपाल में नशीले पदार्थ बेचने पर रद्द होगा दुकान का लाइसेंस, जानिए पूरा मामला
मध्य प्रदेश के भोपाल में बच्चों में नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने और नशीले पदार्थो की उपलब्धता समाप्त करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे है
11:36 AM Sep 08, 2022 IST | Desk Team
Advertisement
मध्य प्रदेश के भोपाल में बच्चों में नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने और नशीले पदार्थो की उपलब्धता समाप्त करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे है, इसी क्रम में तय किया गया है कि जिन दुकानों से नशीले पदार्थो बेचे जा रहे होंगे उनके लाइसेंस रद्द किए जाएंगे।
Advertisement
सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारी और स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक में निर्णय लिया गया कि जिला स्तर पर स्वयंसेवी संगठनों और विभागों को लेकर एक टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा, जिसके कार्यो की हर माह समीक्षा होगी। बच्चों को नशीले पदार्थ बेचने वाले दुकानदारों का लाइसेंस रद्द करने और स्कूल परिसर के 100 मीटर के दायरे में गुटखा एवं नशीले पदार्थ की दुकानों का निरीक्षण करने के कार्य की समीक्षा की जाएगी।
समय-समय पर होगा दुकानों का निरीक्षण
वही, बिना डॉक्टरी सब्सक्रिप्शन के कोई भी दवा नहीं बेची जाए, क्योंकि कई दवाओं का नशीले पदार्थो के रूप में उपयोग होता है। सामाजिक न्याय के आयुक्त ई. रमेश कुमार ने कहा कि किशोर न्याय अधिनियम की धारा-77 एवं 78 से संबंधित जागरूकता सामग्री स्वयंसेवी संस्थाओं को उपलब्ध कराई जाए। संस्थाएं आगामी माह में जिला स्तर पर बस्तियों में इस सामग्री का उपयोग करें। आगामी मद्य निषेध सप्ताह एवं दुर्गा महोत्सव पर्व में पंडालों पर सामाजिक कार्यकर्ता, विभाग, नगर सुरक्षा समिति सदस्य और युवा सदस्यों के साथ मिल कर बस्ती एवं जिले की कार्य-योजना तैयार की जाएगी।
Advertisement
Advertisement