Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

अब इतने दिन में होगा पैसा दोगुना...,सरकार की इस योजना से 2 से हो जाएंगे 4 लाख

किसान विकास पत्र में आपको 6.9 फीसदी की दर से ब्याज का फायदा मिलेगा। इस स्कीम के तहत सिर्फ 124 महीनों में आपका पैसा दोगुना हो जाएगा..

03:39 PM May 10, 2022 IST | Desk Team

किसान विकास पत्र में आपको 6.9 फीसदी की दर से ब्याज का फायदा मिलेगा। इस स्कीम के तहत सिर्फ 124 महीनों में आपका पैसा दोगुना हो जाएगा..

देश में गरीबों की आर्थिक सहायता के लिए केंद्र सरकार कई तरह की सरकारी स्कीम को जनता के लिए लॉन्च करती रहती हैं। ऐसी एक योजना किसान विकास पत्र योजना है। इस स्कीम में कुछ ही सालों में आपको पैसा दोगुना हो जाता है। इसके साथ ही आपके पैसे की सरकारी गारंटी भी होती है। अगर आप इस स्कीम में 2 लाख रुपये लगाते हैं तो कुछ ही सालों में वह 4 लाख बन जाएंगे। चलिए आइए आपको बताते हैं कैसे-
Advertisement
 124 महीनों में आपका पैसा दोगुना 
किसान विकास पत्र में आपको 6.9 फीसदी की दर से ब्याज का फायदा मिलेगा। इस स्कीम के तहत सिर्फ 124 महीनों में आपका पैसा दोगुना हो जाएगा। आपको बता दें अगर कोई भी निवेशक प्रमाण पत्र खरीदने के एक साल के अंदर में वापस लेता है तो उसको ब्याज का फायदा नहीं मिलेगा। इस योजना में आपको कम से कम 1000 रुपये का निवेश करना होगा। इसके अलावा इसमें अधिकतम निवेश करने की कोई सीम नहीं होती है। यानी की आप इसमें ज्यादा से ज्यादा कितने पैसें भी लगा सकते हैं।
 5 लाख रुपये लगाएं हैं तो वह 10 लाख में बदल जााएं
इस योजना का मैच्योरिटी पीरियड 10 साल और 4 महीनों का होता है। इस समय के दौरान आपका प्रिंसिपल अमाउंट दो गुना हो जाता है। अगर आपने 5 लाख रुपये लगाएं हैं तो वह 10 लाख में बदल जााएंगे। लाभार्थी इस खाते में से मैच्योरिटी से पहले कुछ खास स्थिति में पैसे निकाल सकते हैं। केंद्र सरकार द्वारा किसान विकास पत्र सर्टिफिकेट को आप 1000, 5000, 10000 और 50000 के रूप में खरीदा जा सकता है।
पैसा पाने के लिए आपको अपनी डिटेल्स देनी होगी
मैच्योरिटी के बाद आप अपनी धन राशि को पोस्ट ऑफिस से प्राप्त कर सकते हैं। आप किसी भी पोस्ट ऑफिस से यह पैसा पा सकते हैं। यह पैसा पाने के लिए आपको अपनी डिटेल्स देनी होगी, जिसके बाद ही आपको पैसा मिलेगा। यदि निवेशक 50000 रुपये या फिर उससे ज्यादा पैसा निवेश करना चाहता है तो उसको अपनी पैन कार्ड की डिटेल्स शेयर करनी होगी। किसान विकास पत्र योजना को गारंटी के तौर पर लोन प्राप्त करने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
Advertisement
Next Article