For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

अब इस देश ने की America से बगावत! इन दो फैसलों ने बढ़ाई Donald Trump की टेंशन

04:15 PM Jul 28, 2025 IST | Amit Kumar
अब इस देश ने की america से बगावत  इन दो फैसलों ने बढ़ाई donald trump की टेंशन
America

America के खिलाफ अब एक और देश ने मौर्चा खोल दिया है. दरअसल उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने अमेरिका के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए बीते 24 घंटे में दो ऐसे फैसले लिए हैं, जिससे अमेरिका की चिंता बढ़ सकती है। Donald Trump के दोबारा राष्ट्रपति बनने के बाद ये पहली बार है जब किम ने अमेरिका के खिलाफ खुलकर बयान दिया है। किम को पहले से ही अमेरिका विरोधी नेता माना जाता है, और उत्तर कोरिया के पास ऐसे हथियार हैं जो अमेरिका तक मार कर सकते हैं।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को उत्तर कोरिया में विजयी दिवस मनाया गया। इस मौके पर किम जोंग उन ने अपने भाषण में कहा कि हमारा देश पहले भी America के सैनिकों से भिड़ चुका है और आगे भी अगर युद्ध हुआ तो हम पूरी ताकत से लड़ेंगे।

किम जोंग ने क्या कहा?

उन्होंने यह भी कहा कि अब उत्तर कोरिया की सेना ऐसे सैन्य अभियानों पर ध्यान दे रही है जो America के साम्राज्यवाद का डटकर सामना कर सकें। किम ने अपने सैनिकों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि हमारा लक्ष्य है एक मजबूत सेना और समृद्ध देश बनाना। इसके लिए हर उत्तर कोरियाई नागरिक को तैयार रहना होगा।

दूसरा फैसला: दक्षिण कोरिया का प्रस्ताव ठुकराया

किम जोंग उन की बहन किम यो जोंग ने दक्षिण कोरिया के साथ बातचीत के प्रस्ताव को सिरे से खारिज कर दिया। दक्षिण कोरिया ने यह प्रस्ताव America के सुझाव पर भेजा था, ताकि दोनों कोरियाई देशों के बीच तनाव कम किया जा सके। लेकिन किम यो जोंग ने साफ कह दिया कि उन्हें इस बातचीत में कोई दिलचस्पी नहीं है। यह कदम America के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है, क्योंकि वह हमेशा चाहता रहा है कि कोरियाई प्रायद्वीप में शांति बनी रहे और उत्तर कोरिया बातचीत के रास्ते पर आए।

उत्तर कोरिया खतरनाक?

उत्तर कोरिया को दुनिया का सबसे रहस्यमयी और खतरनाक देश माना जाता है। नागासाकी परमाणु संस्था की रिपोर्ट के मुताबिक उसके पास लगभग 50 परमाणु हथियार हैं। हालांकि, उत्तर कोरिया ने आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं की है। उत्तर कोरिया के पास कई लंबी दूरी की मिसाइलें हैं। सबसे ताकतवर मिसाइल ह्वासोंग-18 है, जिसकी मारक क्षमता 15,000 किलोमीटर तक है। इसका मतलब यह हुआ कि ये मिसाइल अमेरिका तक आसानी से पहुंच सकती है। रिपोर्ट्स के अनुसार, उत्तर कोरिया हर साल लगभग 80 से 90 मिसाइलों का परीक्षण करता है।

इसके अलावा उसके पास पुराने एमजी टैंक, अत्याधुनिक ड्रोन, और भारी आर्टिलरी हथियार भी हैं। कोरिया युद्ध में भी इनका इस्तेमाल किया गया था। मिलिट्री ताकत के लिहाज से उत्तर कोरिया जापान और दक्षिण कोरिया जैसे अमेरिकी सहयोगियों से भी ज्यादा आक्रामक नजर आता है।

Advertisement
Author Image

Amit Kumar

View all posts

Advertisement
×