Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Auto Scroll Reels: अब बिना स्क्रीन छुए देखें सकेंगे Reels

02:31 PM Jul 20, 2025 IST | Neha Singh
Auto Scroll Reels

Auto Scroll Reels: क्या आप भी खाना खाते समय या किसी काम के दौरान इंस्टाग्राम पर रील्स स्क्रॉल करने की आदत से जूझ रहे हैं? अगर हां, तो इंस्टाग्राम आपके लिए एक बेहद काम का फीचर लेकर आया है – Auto Scroll। इस फीचर की मदद से अब आप बिना फोन को छुए एक के बाद एक रील्स देख सकते हैं। यह फीचर खासतौर पर उन लोगों को ध्यान में रखकर बनाया गया है, जो मल्टीटास्किंग करते हुए सोशल मीडिया एन्जॉय करना पसंद करते हैं।

कैसे काम करता है Auto Scroll Reels फीचर

Auto Scroll फीचर का नाम ही इसकी खासियत को बयां करता है। इस फीचर को ऑन करने के बाद रील्स खुद-ब-खुद स्क्रॉल होती रहेंगी, यानी आपको हर रील के बाद अगली पर जाने के लिए स्क्रीन को स्वाइप नहीं करना पड़ेगा। इंस्टाग्राम ने इस फीचर की टेस्टिंग शुरू कर दी है और इसे फिलहाल चुनिंदा iPhone यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है।

इस फीचर का उपयोग करना भी बेहद आसान है। जब आप कोई रील देख रहे हों, तो उसके राइट साइड नीचे तीन डॉट्स पर टैप करें। यहां आपको “Auto Scroll” का ऑप्शन दिखाई देगा। यदि यह ऑफ है, तो इसे ऑन कर दीजिए। इसके बाद आप रील्स को सिर्फ एक बार शुरू करें और फिर बिना छुए अगली रील्स खुद ही चलती रहेंगी।

Advertisement

आईफोन यूजर्स को करना होगा वेट

Auto Scroll Reels के बारे में लोकप्रिय यूट्यूबर Tech Burner और इंस्टाग्राम अकाउंट Viral Bhayani ने जानकारी साझा की है। हालांकि अब तक यह फीचर हर iPhone यूजर को उपलब्ध नहीं हुआ है, लेकिन दावा किया जा रहा है कि इंस्टाग्राम इसे तेजी से सभी यूजर्स के लिए रोलआउट कर रहा है। इसलिए अगर आप iPhone यूजर हैं, तो सुनिश्चित करें कि आपका इंस्टाग्राम ऐप लेटेस्ट वर्जन पर अपडेटेड हो।

सबकी अलग राय

जहां कुछ लोग इसे सुविधा मान रहे हैं, वहीं कुछ का कहना है कि यह फीचर रील्स देखने की आदत को और बिगाड़ सकता है। क्योंकि अब लोग बिना स्क्रीन को छुए भी लगातार रील्स में उलझे रहेंगे। फिर भी, यह फीचर उन यूजर्स के लिए एक उपयोगी टूल बन सकता है जो व्यस्त रहते हुए हल्के-फुल्के मनोरंजन का मजा लेना चाहते हैं।

ये भी पढ़ेंः- 3 सितंबर को लॉन्च होगी Maruti E Vitara, महिंद्रा और TATA की गाड़ियों को देगी टक्कर

Advertisement
Next Article