Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

अब आप भी कर सकते है अपना हवाईजहाज़ में बैठने का सपना पूरा , सिर्फ 1444 में करें टिकट बुक

12:49 PM Nov 13, 2024 IST | Samiksha Somvanshi

आप में से कई लोग ऐसे होंगे जिन्होंने आज तक हवाई यात्रा नहीं की और आसमान में जहाज़ उड़ते देख आपके मन में भी हवाईजहाज़ में बैठने की ललक जाग उठती होगी।

Advertisement

लेकिन एयरलाइन्स की टिकट काफी मेहेंगी होने के कारण लोग इसे खरीद नहीं पाते , पर अब इस ऑफर से आपका सपना आसानी से पूरा हो जाएगा।

एयर इंडिया आप सबके लिए लाया है ‘ फ़्लैश सेल ‘ जिससे आप सब लोग बहुत ही काम दामों में अपने लिए फ्लाइट की टिकट्स बुक कर पाएंगे।

आप अपने लिए फ्लाइट टिकट्स सिर्फ 1444 की शुरुवाती कीमत पर बुक कर सकते है लेकिन ये प्राइस एक्सप्रेस लाइट केटेगरी के लिए ही है।

एक्सप्रेस लाइट केटेगरी में आप सिर्फ 7 kg सामान ले जा सकते है और 3 kg केबिन बैगेज में ले जाने के लिए प्री बुक कर सकते है। लेकिन इस ऑफर में आप अपना मन पसंद खाना और सीट नहीं चुन सकते।

एक्सप्रेस वैल्यू फेयर केटेगरी के लिए एयर इंडिया की फ्लाइट टिकट की कीमत 1599 से शुरू है , लेकिन आप सब लोग इन ऑफर्स का लाभ कुछ ही समय तक उठा सकते है।

आप 19 नवंबर 2024 से 30 अप्रैल 2025 तक के अपने हवाई सफर की बुकिंग 13 नवंबर तक कर सकते है उसके बाद ये फ़्लैश सेल का ऑफर खत्म हो जाएगा।

आप इस फ़्लैश सेल का फायदा डायरेक्ट एयर इंडिया की ऑफिसियल साइट पर जा कर उठा सकते है।

Advertisement
Next Article