For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Jio पर मिलेगा अब डाटा के साथ 10 OTT चैनल्स का फायदा, सिर्फ 175 रूपए में

05:57 AM Nov 22, 2024 IST | Samiksha Somvanshi
jio पर मिलेगा अब डाटा के साथ 10 ott चैनल्स का फायदा  सिर्फ 175 रूपए में

Reliance Jio के पास वैसे तो ढेरों डेटा प्लान्स हैं लेकिन शायद आपको पता नहीं होगा कि कंपनी के पास OTT के पैकेज के साथ आने वाला एक ही पैक है।

Reliance Jio के इस डेटा प्लान की कीमत 175 रुपये है, आइए जानते हैं इस प्लान के साथ मिलने वाले बेनिफिट्स के बारे में।

175 रुपये वाले डेटा प्लान के साथ 10 GB हाई स्पीड डेटा दिया जाता है।

175 रुपये वाले इस रिचार्ज प्लान के साथ प्रीपेड यूजर्स को 28 दिनों की वैलिडिटी दी जाती है।

इस डेटा पैक के साथ SonyLiv, Zee5, Lionsgate Play, JioCinema Premium, Discovery Plus, Chaupal जैसे कई OTT ऐप्स का फ्री एक्सेस दिया जाता है।

वोडाफोन आइडिया के 175 रुपये वाले डेटा प्लान में 10GB डेटा, 28 दिनों की वैलिडिटी और 13 OTT ऐप्स का फ्री एक्सेस मिलता है।

एयरटेल के पास 175 रुपये के बजाय 181 रुपये वाला प्लान है, 30 दिनों की वैलिडिटी, 15GB हाई स्पीड डेटा और 22 से ज्यादा OTT ऐप्स का फायदा मिलता है।

आप बहुत सारे डाटा पैक्स में से अपने लिए बेस्ट प्लान चुन सकते है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Samiksha Somvanshi

View all posts

Advertisement
×