Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

अब Smartphone चलाते हुए दीवार से टकराने से बचेंगे आप! ये सेटिंग देगी फोन पर Pop-Up

09:43 AM Dec 26, 2023 IST | Nisha Pathak

Heads Up Setting: अगर आप भी रास्ते में चलते हुए Smartphone का इस्तेमाल करते हैं। जिस वजह से चलते-चलते टकरा जाने या फोन गिर जाने का डर तगा रहता है तो ये जानकारी आपके लिए बेहद काम की साबित होने वाली है। एंड्रॉइड फोन में एक खास सेटिंग से आप ऐसा होने से रोक सकते हैं। फोन में Heads Up सेटिंग को इनेबल कर इसका फायदा उठा सकते हैं।

क्या है Heads Up सेटिंग

Advertisement

एंड्रॉइड फोन यूजर्स को Digital Wellbeing & Parental Control सेटिंग मिलती है। इस सेटिंग में ही Heads Up सेटिंग मौजूद होती है। यह सेटिंग स्मार्टफोन यूजर के लिए एक खास तरह से काम करती है। Heads Up सेटिंग इनेबल रखते हैं तो फोन की स्क्रीन पर हेड्स अप का पॉप-अप मैसेज समय-समय पर डिस्प्ले होता रहेगा।

यह सेटिंग डिटेक्ट करती है कि डिवाइस का इस्तेमाल यूजर चलते हुए कर रहा है। ऐसे में रास्ते में किसी चीज से टकराने की स्थिति पैदा न हो, इसके लिए यूजर को फोन से ध्यान हटाने के लिए याद दिलाया जाता है।

ऐसे इनेबल करें Heads Up सेटिंग

देश और दुनिया की तमाम खबरों लिके ए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Next Article