For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

अब PM मोदी से मिलने के लिए कराना होगा RT-PCR टेस्ट, कोरोना के बढ़ते केस के बीच फैसला

PM मोदी से मिलने से पहले कराना होगा RT-PCR टेस्ट

02:42 AM Jun 11, 2025 IST | Neha Singh

PM मोदी से मिलने से पहले कराना होगा RT-PCR टेस्ट

अब pm मोदी से मिलने के लिए कराना होगा rt pcr टेस्ट  कोरोना के बढ़ते केस के बीच फैसला

प्रधानमंत्री मोदी से मिलने के लिए अब मंत्रियों को आरटी-पीसीआर टेस्ट अनिवार्य करना होगा। कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण यह निर्णय लिया गया है। देश में पिछले 24 घंटों में 306 नए कोविड मामले दर्ज किए गए हैं।

अब मंत्रियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने से पहले अपना आरटी-पीसीआर टेस्ट करवाना होगा। टेस्ट करवाने के बाद ही मंत्री प्रधानमंत्री से मिल सकेंगे। सूत्रों के मुताबिक कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश के अंदर पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 306 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा कोरोना से संक्रमित 6 लोगों की मौत भी हुई है। आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से देश में कोरोना के मामले तेजी से फैल रहे हैं। इस बीच कोरोना से निपटने के लिए सरकारी अस्पतालों में युद्धस्तर पर तैयारियां शुरू हो गई हैं। आइसोलेशन वार्ड तैयार किए जा रहे हैं और दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है।

क्या होता है आरटी-पीसीआर टेस्ट?

आरटी-पीसीआर टेस्ट में डॉकटर्स आपकी नाक की गहराई से बलगम या स्राव का नमूना लेने के लिए एक स्वाब का उपयोग करते हैं। पीसीआर का उपयोग यह जांच करने के लिए किया जाता है कि आपके नमूने में SARS-CoV-2 (कोविड का कारण बनने वाला वायरस) का आनुवंशिक पदार्थ (RNA) है या नहीं। देशभर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।

7000 पार पहुंचे कोरोना के एक्टिव केस

पूरे देश में इस समय कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 7121 तक पहुंच गई है। पिछले 15 दिनों में कोविड के सक्रिय मामलों में 20 गुना तेजी से बढ़ोतरी हुई है। फिलहाल पूरे देश में 7121 सक्रिय मामले हैं और पिछले 24 घंटों में 6 लोगों की मौत भी हुई है। वहीं, इस दौरान 929 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य केरल है। इसके बाद गुजरात, पश्चिम बंगाल और दिल्ली में भी कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या चिंताजनक है।

7000 पार पहुंचे कोरोना के एक्टिव केस, 24 घंटे में 6 की मौत, जानें अपने राज्य का हाल

Advertisement
Advertisement
Author Image

Neha Singh

View all posts

Advertisement
×