Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

NP vs BAN : नेपाल को हरा कर बांग्लादेश ने की सुपर 8 में एंट्री

09:07 AM Jun 17, 2024 IST | Pragya Bajpai

NP vs BAN : किंग्सटाउन के अर्नोस वेल ग्राउंड में नेपाल ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश 19.3 ओवर में 106 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जवाब में नेपाल की टीम ने 19.2 ओवर में 85 रन ही बना सकी। बांग्लादेश की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए तंजीम हसन ने 4 विकेट लिए। वहीं, बल्लेबाजी में कप्तान शाकिब अल हसन ने 17 रन बनाए। बांग्लादेश की पारी में नेपाल के 4 बॉलर्स (सोमपाल कामी, दीपेंद्र सिंह ऐरी, संदीप लामिछाने और रोहित पौडेल) को 2-2 विकेट मिले। वहीं, बांग्लादेश की ओर से कप्तान शाकिब अल हसन ने सबसे ज्यादा 17 रन बनाए।

HIGHLIGHTS

Advertisement

बांग्लादेश की सुपर 8 में एंट्री

नेपाल को हराकर बांग्लादेश के खाते में छह अंक हो गए हैं। साथ ही बांग्लादेश की टीम सुपर 8 में अपनी जगह पक्की कर चुकी है वहीं उनका नेट रनरेट 0.569 हो गयाहै, इस ग्रुप से दक्षिण अफ्रीका पहले ही क्वालिफाई कर चुकी है। चारों मैचों में जीत के साथ उनके खाते में आठ अंक हैं। उनका नेट रनरेट 0.470 है। नीदरलैंड दो अंकों के साथ तीसरे पायदान पर है। चौथे और पांचवें स्थान पर क्रमश: नेपाल और श्रीलंका हैं। किंग्सटाउन के ऑर्नोस वेल ग्राउंड में खेले गए इस मैच में नेपाल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.3 ओवर में 10 विकेट पर 106 रन बनाए। जवाब में नेपाल 19.2 ओवर में 85 रन पर ऑलआउट हो गई। और बांग्लादेश ने यह मैच 21 रनों से जीत लिया।

नेपाल का खराब प्रदर्शन

लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेपाल की टीम कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। उनका टॉप ऑर्डर फ्लॉप साबित होता नज़र आया। टीम को पहला झटका नौ रन के स्कोर पर लगा। कुशल भर्तेल को तंजिम हसन साकिब ने बोल्ड किया। वह सिर्फ चार रन बना सके। इस मैच में कुशल मुल्ला और दिपेंद्र सिंह एरी के अलावा कोई बल्लेबाज 20 रन से ज्यादा का निजी स्कोर नहीं बना सका। बांग्लादेश के खिलाफ आसिफ शेख ने 17, अनिल शाह ने शून्य, रोहित पॉडे ने एक, संदीप जोरा ने एक, कुशल मुल्ला ने 27, दिपेंद्र ने 25 रन बनाए। वहीं, गुलशन, सोमपाल, अबिनाश और संदीप ने कोई रन नहीं बनाया।

बांग्लादेश की शुरुआत झटके के साथ

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत झटके के साथ हुई। तंजिद हसन को सोमपाल कमी ने पहली ही गेंद पर आउट किया। वह बिना खाता खोले आउट हुए। इसके बाद कप्तान नाजमुल हसन शांतो भी सिर्फ चार रन बनाकर लौटे। इस मैच में बांग्लादेश का कोई भी बल्लेबाज 20 से ज्यादा रनों की पारी नहीं खेल पाया। लिट्टन दास ने 10, शाकिब अल हसन ने 17, तौहदी हृदय ने नौ, महमूदुल्लाह ने 13, जाकेर अली ने 12, तंजिम हसन साकिब ने तीन, रिशाद हुसैन ने 13, मुस्तफिजुर रहमान ने तीन और तस्किन अहमद ने 12* रन बनाए। नेपाल के लिए सोमपाल कमी, दिपेंद्र सिंह एरी, रोहित पॉडेल और संदीप लामिछाने ने दो-दो विकेट चटकाए।

Advertisement
Next Article