NRI Couple Kissing Garba Night: गरबा खेलने गए Couple ने शरेआम किया Kiss, वीडियो वायरल होने पर भड़की पब्लिक
NRI Couple Kissing Garba Night: गुजरात के वडोदरा से एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें एक कपल ने गरबा खेलने के दौरान ऐसी हरकत की जिसे देखने के बाद हर किसी के होश उड़ गए। उनकी इस हरकत को देखकर हर किसी को काफी गुस्सा आ रहा है, क्योंकि अब लोग सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए इस हद तक जा रहे हैं कि धार्मिक कार्यक्रमों को भी मजाक समझ लिया है। हिन्दू धर्म में हर त्योहार का अपना महत्व होता है।
धार्मिक स्थल पर कुछ भी अश्लील करना धर्म के खिलाफ है। यह जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है इसमें एक कपल गरबा खेलने के दौरान किस करते नज़र आ रहे हैं। दोनों भारतीय हैं लेकिन कुछ सालों से ये ऑस्ट्रेलिया में रहते हैं और उनके पास वहां की नागरिकता भी है। जब नवरात्रि में गरबा के दौरान उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा, तो लोगों ने इसे देखने के बाद इस पर काफी नाराजगी जताई और कहा कि इनके खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए।
Garba night viral video

गुजरात के वडोदरा में हर साल की तरह इस साल भी गरबा का आयोजन किया गया था। इस इवेंट में भरी संख्या में लोग शामिल होते हैं क्योंकि नवरात्रि के दौरान लोगों को पूजा करने के साथ गरबा खेलना भी पसंद होता है। अब तो हर जगह गरबा का इवेंट होने लगा है। यह जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है ये 26 सितंबर की है। सभी लोग गरबा के कार्यक्रम में मस्ती कर रहे थे तभी वहां एक कपल वीडियो बनाने के लिए इवेंट में ही किस करने लगते हैं।
जैसे ही उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, इसे देखकर लोगों ने काफी नाराजगी जताई और कहा कि कोई भी इंसान दुर्गा पंडाल या गरबा के इवेंट में ऐसी हरकत नहीं कर सकता है। जब लोगों ने उनके खिलाफ एक्शन लेने की बात कही तो उस कपल ने अटलादरा पुलिस थाने जाकर माफ़ी मांगी फिर ऑस्ट्रेलिया वापस चले गए।
Garba ek pavitra parampara hai 🙏
Lekin kuch couples ise badnaam kar rahe hain – dance floor par kiss, galat poses aur public mein ashobhniya harkatein 😡@GujaratPolice कृपया ऐसे मामलों पर ध्यान दें।
Garba khelne आएं, अश्लील हरकतें करने नहीं। pic.twitter.com/9o2m8d7Ar7— Nisha Bharti (@Smiley_Nisha0) September 27, 2025
वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने उन पर धार्मिक कार्यक्रम को बदनाम करने का आरोप लगाया। लोगों ने कहा ये सब आप अपने घर में करें क्योंकि पब्लिक प्लेस में ये सब करना बिल्कुल भी सही नहीं है। खासकर तब जब आप किसी पूजा या धार्मिक स्थान पर हों। पुलिस ने कपल को थाने पर बुलाकर उनसे लिखित माफ़ी के लिए बोला। लड़के का नाम प्रतीक पटेल है बताया जा रहा है कि प्रतीक और उनकी पत्नी की शादी को 16 साल बीत चुके हैं। उनके 2 बच्चे भी हैं, वो लोग ऑस्ट्रेलिया से भारत अपने परिवार से मिलने और नवरात्रि के दौरान गरबा में भाग लेने के लिए आए थे।
Kissing Video Viral
आपने सोशल मीडिया पर तमाम ऐसे वायरल वीडियो देखे होंगे, जिसमें लोग अजीबोगरीब हरकत करते नज़र आते हैं। हर वीडियो की तरह इस वीडियो को भी सोशल मीडिया पर @Smiley_Nisha0 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। इंटरनेट पर ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है। इसे देखने के बाद लोग इस पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। ये वीडियो ऐसा है कि किसी ने भी इस पर अच्छा कमेंट नहीं किया है।
अगर आप भी सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते होंगेस तो ऐसे वायरल वीडियो ज़रूर देखे होंगे। अगर आप कभी भी ऐसे धार्मिक स्थानों पर जाएं, तो ऐसे घिनौने काम बिल्कुल न करें क्योंकि इससे हमारी संस्कृति को काफी शर्मशार होना पड़ता है।