W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

फोन पर आपतिजनक संदेश और धमकियां देने पर एनआरआइ महिला ने सिद्धू मूसेवाला के विरूद्ध की शिकायत

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के लिए जहां पिछला साल 2019 विवादों में रहा है वही 2020 शुरू होते ही एक बार फिर वह मुसीबत में घिरते दिखाई दे रहे है।

02:34 PM Jan 10, 2020 IST | Shera Rajput

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के लिए जहां पिछला साल 2019 विवादों में रहा है वही 2020 शुरू होते ही एक बार फिर वह मुसीबत में घिरते दिखाई दे रहे है।

फोन पर आपतिजनक संदेश और धमकियां देने पर एनआरआइ महिला ने सिद्धू मूसेवाला के विरूद्ध की शिकायत
Advertisement
लुधियाना-मोगा : पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के लिए जहां पिछला साल 2019 विवादों में रहा है वही 2020 शुरू होते ही एक बार फिर वह मुसीबत में घिरते दिखाई दे रहे है। पहले वह सिख महिला जरनैल माई भागो पर दिए गए विवादित बोल पर श्री अकाल तख्त साहिब की फटकार के बाद अब वह एक अन्य कनाडा सिटीजन महिला के आरोपों पर फंसे हुए है।
Advertisement
Advertisement
मोगा के एनआरआइ पुलिस स्टेशन में कमलदीप कौर निवासी मोगा वर्तमान पता कनाडा सिटीजन ने पिछले लंबे समय से विवादों में घिरे रहे पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के विरूद्ध लिखित शिकायत दर्ज करवाई है। इसमें उसने बताया कि सिद्धू मूसेवाला वर्ष 2017 में विद्यार्थी वीजा पर कनाडा गया और वहां उस वक्त कमलदीप कौर ने ही उसको वहां संभाला था। किंतु अब वह उसको फोन पर धमकियां देने के लहजे के साथ-साथ आपतिजनक संदेश डाल रहा है।
Advertisement
इसी संबंध में पुलिस स्टेशन एनआरआइ के प्रमुख इंस्पेक्टर हरिंद्र कौर ने बताया कि उसके पास एक लिखित शिकायत आई है, जो गलत संदेश और धमकियां दिए जाने के मामले में है। उन्होंने कहा कि साइबर क्राइम में जांच करवाकर अगली कार्यवाही की जाएंगी।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कमलजीत नाम की कनाडियन महिला ने इंगलैंड से फोन नम्बर पर उसपर धमकियां देने के आरोप लगाएं है। उस महिला का यह भी कहना था कि सिद्धू मूसेवाला जब कनाडा आया तो उसने उसकी मदद की थी। पहले तो उससे रिश्ते अच्छे थे और दोनों की शादी होने की बात भी चली किंतु अमल में ना आई।
पुलिस ने गायक मूसेवाला को कमलजीत की शिकायत पर जांच में शामिल होने को कहा है। फिलहाल मूसेवाला के पिता ने पुलिस को बताया है कि कमलजीत जिस फोन न. की बातें कर रही है, वह मूसेवाला का नहीं है।
– सुनीलराय कामरेड
Author Image

Shera Rajput

View all posts

Advertisement
Advertisement
×