NSDL की MD ने भाषण के दौरान मांगा पानी तो ग्लास लेकर पहुंच गईं वित्तमंत्री सीतारमण, देखिए Video
महिला नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) की प्रबंध निदेशक, पद्मजा चुंडुरु ने मुंबई में स्पीच के दौरान पानी मांगा तो केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण खुद गिलास और पानी की बोतल लेकर उनके पास पहुंच गईं।
12:39 PM May 09, 2022 IST | Desk Team
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसकी हर कोई जमकर तारीफ कर रहा है। वीडियो में एक महिला अफसर पानी मांग रही थी तो केंद्रीय वित्त मंत्री खुद उनके पास गिलास और पानी की बोतल लेकर पहुंच गई। पानी मांग रहीं महिला नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) की प्रबंध निदेशक, पद्मजा चुंडुरु हैं।
Advertisement
दरअसल, मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान एनएसडीएल (NSDL) की एमडी पद्मजा चुंदरू स्पीच दे रहीं थी, इस दौरान उन्होंने होटल स्टाफ से पानी मांगा। इसके बाद उन्होंने बीच में रुकने के लिए माफी मांगी और फिर से संबोधित करना शुरू कर दिया। इस बीच निर्मला सीतारमण अपनी सीट से उठीं और चुंदरू को पानी की बोतल और ग्लास ऑफर किया।
वित्तमंत्री सीतारमण की इस पेशकश से पूरा हॉल तालियों से गूंज उठा। पद्मजा ने वित्त मंत्री को थैंक्यू कहा और ग्लास में पानी डालकर पिया। इसके बाद फिर उन्होंने आपने भाषण को शुरू किया। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी वित्तमंत्री का यह वीडियो ट्वीट किया।
Advertisement