एनएसआईसी का सीएससी के साथ करार
एनएसआईसी ने सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) का मदद करने के उद्देश्य से कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) ई गवर्नेस सर्विसेस इंडिया के साथ करार किया है।
07:00 AM Jun 23, 2019 IST | Desk Team
नई दिल्ली : राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम (एनएसआईसी) ने सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) का मदद करने के उद्देश्य से कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) ई गवर्नेस सर्विसेस इंडिया के साथ करार किया है। एनएसआईसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राम मोहन मिश्रा और सीएससी ई गवर्नेस सर्विसेस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दिनेश कुमार त्यागी ने शनिवार को यहां इस करार पर हस्ताक्षर किये।
‘मिश्रा ने कहा कि ग्रामीण स्तर के उद्यमियों (वीएलई) को सेवायें प्रदान करने के उद्देश्य से यह करार किया गया है क्योंकि ग्रामीण उद्यमियों के विकास की अपार संभावना है। इससे सीएसई को एनएसआईसी के पोर्टल के माध्यम से दी जारी सेवाओं को वीएलई तक पहुंचाने में मदद मिलेगी। त्यागी ने कहा कि एनएसआईसी की एकीकृत सपोर्ट सेवाओं जैसे -विपणन, वित्त, प्रौद्योगिक और अन्य पेशकशों- को डिजिटल माध्यम से वीएलई और एमएसएमई तक पहुंचा जायेगा।
Advertisement
Advertisement