For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

NTA ने जारी किया CUET UG 2025 का रिजल्ट, ऐसे देखें अपने नतीजे

02:52 PM Jul 04, 2025 IST | Amit Kumar
nta ने जारी किया cuet ug 2025 का रिजल्ट  ऐसे देखें अपने नतीजे
NTA

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आज यानी 4 जुलाई को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) का रिजल्ट जारी कर दिया है. परीक्षा में शामिल हुए छात्र अब अपना स्कोरकार्ड एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, CUET UG 2025 की परीक्षा 13 मई से 4 जून के बीच देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. इस बार यह परीक्षा सिर्फ कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में ली गई थी. पहले की तरह इस बार हाइब्रिड मोड (ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों) में परीक्षा नहीं हुई.

17 जून को जारी हुई थी Answer key

एनटीए ने 17 जून को प्रोविजनल आंसर की (उत्तर कुंजी) जारी की थी. अगर किसी प्रश्न में गलती पाई गई तो छात्र उस पर आपत्ति दर्ज कर सकते थे. इसके लिए 20 जून तक का समय दिया गया था. छात्रों द्वारा भेजी गई आपत्तियों की जांच के बाद 1 जुलाई को फाइनल आंसर की जारी की गई. इसमें से कुल 27 प्रश्नों को हटा दिया गया, यानी वे अब स्कोरिंग में शामिल नहीं किए गए.

ऐसे चेक करें रिजल्ट

छात्र नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके अपना रिजल्ट और स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं:

सबसे पहले cuet.nta.nic.in वेबसाइट पर जाएं.

होमपेज पर दिए गए ‘CUET UG 2025 Result’ लिंक पर क्लिक करें.

अब अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.

लॉगिन करते ही आपका स्कोरकार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा.

अब आप इसे डाउनलोड करके प्रिंट भी निकाल सकते हैं.

कितने छात्रों ने दी परीक्षा?

इस साल CUET UG 2025 के लिए 13,54,699 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. यह आंकड़ा पिछले साल से थोड़ा अधिक है. साल 2024 में यह संख्या 13,47,618 थी. इस साल परीक्षा में शामिल हुए छात्रों में लगभग 7.17 लाख लड़के और 6.30 लाख लड़कियां थीं. इसके अलावा, 7 ट्रांसजेंडर स्टूडेंट्स ने भी परीक्षा दी.

CUET UG के रिजल्ट आने के बाद अब छात्र देश के विभिन्न केंद्रीय विश्वविद्यालयों में स्नातक (UG) कोर्सों में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं. हर यूनिवर्सिटी की काउंसलिंग प्रक्रिया अलग होती है, इसलिए छात्रों को संबंधित विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर जानकारी लेनी होगी.

यह भी पढ़ें-‘भारत ने सिर्फ पाकिस्तान से ही नहीं इन…’, Operation Sindoor पर उपसेना प्रमुख का बड़ा खुलासा

Advertisement
Advertisement
Author Image

Amit Kumar

View all posts

Advertisement
×