एनटीपीसी का लाभ 6 प्रतिशत बढ़ा
सरकारी कंपनी एनटीपीसी का एकीकृत शुद्ध मुनाफा चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में 5.63 प्रतिशत बढ़कर 2,840.28 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
07:27 AM Aug 11, 2019 IST | Desk Team
नई दिल्ली : सरकारी कंपनी एनटीपीसी का एकीकृत शुद्ध मुनाफा चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में 5.63 प्रतिशत बढ़कर 2,840.28 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी ने शनिवार को बीएसई को भेजी सूचना में कहा कि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में उसे 2,688.96 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था।
आलोच्य तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय एक साल पहले के 24,148.50 करोड़ रुपये की तुलना में बढ़कर 26,272.24 करोड़ रुपये पर पहुंच गयी। कंपनी ने कहा कि इस दौरान कुल बिजली उत्पादन पिछले साल के 76.92 अरब यूनिट की तुलना में 76.63 अरब यूनिट रहा।
कंपनी ने कहा कि कोयला से चलने वाले उसके संयंत्रों की क्षमता का इस्तेमाल इस दौरान पिछले साल के 77.98 प्रतिशत से कम होकर 73.91 प्रतिशत रह गया। आलोच्य तिमाही के दौरान घरेलू कोयला आपूर्ति 430.40 लाख टन से घटकर 422.80 लाख टन पर आ गयी। कंपनी का कोयला आयात 90 हजार टन से बढ़कर 8.90 लाख टन पर पहुंच गया।
Advertisement
Advertisement