न्यूड फोटोशूट ने बढ़ाई Ranveer Singh की मुश्किलें, एक्टर के खिलाफ शिकायत हुई दर्ज
रणवीर सिंह ने हाल ही में एक पेपर मैगजीन के लिए फुली न्यूड फोटोशूट कराया था। इन तस्वारों ने सभी को शॉक में डाल दिया था। इन तस्वीरों के लिए रणवीर को जमकर ट्रोल भी किया लेकिन अब रणवीर के खिलाफ महिलाओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए मुंबई पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है।
बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह इन दिनों अपने फोटोशूट को लेकर काफी सुर्खियों में
बने हुए है। जब रणवीर सिंह की फुली न्यूड तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई थी,
तो इंटरनेट पर तहलका मचा गया था। रणवीर की ऐसी फोटोज ने हर किसी को हैरानी में
डाल दिया था। जहां एक ओर बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स रणवीर की हिम्मत की तारीफ कर रहे
है , तो वहीं दूसरी ओर रणवीर की मुश्किलें अब इस मामले में बढ़ती नजर आ रही है ।
इस फोटोशूट के लिए रणवीर के खिलाफ मुंबई पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है।
रणवीर सिंह ने
हाल ही में एक पेपर मैगजीन के लिए फुली न्यूड फोटोशूट कराया था। इन तस्वीरों में रणवीर बिना एक भी कपड़े पहने जमीन पर बैठे
एक से एक पोज देते नजर आ रहे है । इन तस्वारों ने सभी को शॉक में डाल दिया था। इन
तस्वीरों के लिए रणवीर को जमकर ट्रोल भी किया लेकिन अब इस फोटोशूट पर कई सामाजिक संस्थाएं गहरा विरोध जता रही है। रणवीर के खिलाफ महिलाओं की
भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए मुंबई पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है।
एक्टर रणवीर सिंह
के खिलाफ मुंबई के चेंबूर पुलिस स्टेशन में इंस्टाग्राम पर अपनी न्यूड तस्वीरें
पोस्ट करने के लिए शिकायत दर्ज की गई है। इस शिकायत के बाद अब रणवीर कानूनी शिंकजे
में फंसते नजर आ रहे है। रणवीर सिंह की न्यूड फोटोशूट पर हर कोई अपनी अपनी राय पेश कर रहा है । इसी बीच टीएमसी सांसद मिमी चक्रवर्ती ने इन तस्वीरों को देखने के बाद कई
बड़े सवाल किए थे। उन्होंने ट्वीट कर सवाल किया कि यही चीज अगर किसी लड़की ने किया
होता तो शायद उसका घर जला दिया जाता। मिमी चक्रवर्ती का यह ट्वीट काफी वायरल हुआ
था।
रणवीर को अपने इस
न्यूज फोटोशूट के लिए कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ा , लेकिन ऐसे में उनके करीबी
दोस्त उनके सपोर्ट में सामने आए। एक्टर अर्जुन कपूर ने रणवीर का साथ निभाया तो वहीं रणवीर
की दोस्त आलिया भट्ट भी रणवीर का जमकर सपोर्ट करती नजर आई । आलिया भट्ट अपनी फिल्म ‘डार्लिंग‘ के ट्रेलर लॉन्च में
पहुंची हुई थी। जब उनसे रणवीर के न्यूड फोटोशूट पर पूछा गया तो आलिया ने कहा कि वो
अपने पसंदीदा रणवीर सिंह के लिए कुछ भी नेगेटिव कुछ नहीं कह सकती, इसलिए वो इस सवाल को भी बर्दाश्त नहीं कर सकती।
रणवीर सिंह के
न्यूड फोटोशूट को लेकर आए दिन कोई न कोई नया हंगामा खड़ा होता रहता है। एक पेपर
मैगजीन के लिए कराए गए फुली न्यूड फोटोशुट के कारण रणवीर सिंह पर महिलाओं की भावनाओं
को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करा दी गई है। जब रणवीर से इस फोटोशूट के बारे में बात की गई
थी, तो उन्होंने कहा कि वह 1000 लोगों के सामने पूरे कॉन्फिडेंस के साथ कपड़े उतार सकते हैं। रणवीर ने यह भी कहा था कि उनके लिए फिजिकल
नेकेड होना बहुत ज्यादा कठिन नहीं है। अब रणवीर को भले ही ऩ्यूड पोटोशूट कराने में
कोई दिकक्त न हो, लेकिन इस वजह से अब उनकी मुश्किलें बेशक बढ़ती नजर आ रही है।