Covid-19 : पाकिस्तान में संक्रमितों का आंकड़ा 2 लाख 73 हजार के पार, 5882 लोगों की मौत
राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 35 मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या 5,882 पर पहुंच गई है। मंत्रालय ने कहा कि कुल 1,267 मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है।
01:32 PM Jul 26, 2020 IST | Desk Team
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। इस बीच पाकिस्तान में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,226 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,73,112 हो गए। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 35 मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या 5,882 पर पहुंच गई है। मंत्रालय ने कहा कि कुल 1,267 मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है।
Advertisement
संक्रमण के कुल मामलों में सबसे अधिक 1,17,598 मामले सिंध में हैं। इसके बाद पंजाब में 91,901, खैबर-पख्तूनख्वा में 33,220, इस्लामाबाद में 14,841, बलोचिस्तान में 11,578, पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 2,023 और गिलगित-बाल्तिस्तान में 1,952 मामले हैं। उसने बताया कि देश भर में करीब 2,37,434 लोग बीमारी से स्वस्थ हो चुके हैं। मंत्रालय ने कहा कि अब तक देश में 18,68,180 जांच की गईं, जिनमें से 23,354 नमूनों की पिछले 24 घंटे में जांच हुई।
बता दें कि दुनिया भर में इस वायरस से अब तक करीब 1.60 करोड़ से अधिक लोग प्रभावित हो चुके हैं तथा 6,43,821 लोगाें की मौत हो चुकी है। कोविड-19 के संक्रमितों के मामले में अमेरिका दुनिया भर में पहले, ब्राजील दूसरे और भारत तीसरे स्थान पर है। वहीं इस महामारी से हुई मौतों के आंकड़ों के मामले में अमेरिका पहले, ब्राजील दूसरे और ब्रिटेन तीसरे स्थान पर है जबकि भारत मृतकों की संख्या के मामले में छठे स्थान पर है।
अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार विश्व भर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 15,996,140 हो गयी है जबकि अब तक इस महामारी के कारण 643,821 लोगों ने जान गंवाई है।
राहुल गांधी की देशवासियों से अपील, एकजुट होकर लोकतंत्र की रक्षा में उठाएं आवाज
Advertisement