Covid-19 : पाकिस्तान में संक्रमितों की संख्या 2 लाख 50 हजार के करीब, 5197 लोगों ने गंवाई जान
मंत्रालय के अनुसार 74 और रोगियों का मौत होने से मृतक संख्या 5,197 तक पहुंच गई है। वहीं 2,118 लोगों की हालत गंभीर है।
02:57 PM Jul 12, 2020 IST | Desk Team
पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,521 नए मामले सामने आने से देश में संक्रमण के मामले बढ़ कर 2,48,872 पर पहुंच गए हैं। वहीं संक्रमण से मरने वालों की संख्या 5,197 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी।
Advertisement
राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक होने की दर बढ़ रही है क्योंकि अब तक कुल 63 प्रतिशत लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। मंत्रालय ने बताया कि अब तक कुल 1,56,700 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। इसने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,521 नए मामले सामने आने से देश में संक्रमण के मामले बढ़ कर 2,48,872 पर पहुंच गए हैं।
इनमें से सिंध में अधिकतम 1,03,836 मामले, पंजाब में 86,556, खैबर-पख्तूनख्वा में 30,078, इस्लामाबाद में 14,023, बलोचिस्तान में 11,157, गिलगित-बाल्तिस्तान में 1,658 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 1,564 मामले सामने आए। मंत्रालय के अनुसार 74 और रोगियों का मौत होने से मृतक संख्या 5,197 तक पहुंच गई है। वहीं 2,118 लोगों की हालत गंभीर है। आधिकारिक आंकड़ों से पता चलता है कि 13 जून को अधिकतम 6,825 मामले सामने आने के बाद अब नए मामलों में कमी आई है। पिछले कई दिनों से रोजाना 3,000 से कम मामले सामने आ रहे हैं।
Advertisement