W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

कोरिया ने सड़क, रेलवे सीमा जोड़ने वाली परियोजना का शिलान्यास किया

सक्रियता से सहयोग की इच्छा को प्र्दशित किया।’ उत्तर कोरिया की अंतर-कोरियाई संबंधों की प्रभारी एजेंसी के अध्यक्ष री सोन-ग्वोन भी इस दौरान उपस्थित रहे। 

04:07 PM Dec 26, 2018 IST | Desk Team

सक्रियता से सहयोग की इच्छा को प्र्दशित किया।’ उत्तर कोरिया की अंतर-कोरियाई संबंधों की प्रभारी एजेंसी के अध्यक्ष री सोन-ग्वोन भी इस दौरान उपस्थित रहे। 

कोरिया ने सड़क  रेलवे सीमा जोड़ने वाली परियोजना का शिलान्यास किया

 दक्षिण और उत्तर कोरिया ने बुधवार को अपनी भारी सशस्त्र सीमा पर सड़कों व रेलवे को जोड़ने और आधुनिक बनाने हेतु एक अंतर-कोरियाई परियोजना के शिलान्यास समारोह का आयोजन किया। संयुक्त राष्ट्र (यूएन) और रूस, चीन और मंगोलिया सहित पड़ोसी देशों के अधिकारी भी इस मौके पर उपस्थित रहे। यह परियोजना अंतर-कोरियाई रेलवे को ट्रांस साईबेरियाई रेलवे से जोड़ने वाली एक महत्वाकांक्षी योजना की शुरुआत हो सकती है ताकि कोरिया से यूरोप जाने के रास्ते का निर्माण किया जा सके।

Advertisement

 समाचार एजेंसी योनहाप की रिपोर्ट के मुताबिक, यह समारोह सुबह करीब 10 बजे उत्तर कोरिया के सीमा कस्बे केयसोंग स्थित पानमुन स्टेशन पर शुरू हुआ, जिसमें दोनों पक्षों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

Advertisement

 दक्षिण कोरिया के 100 भागीदारों को ला रही एक विशेष ट्रेन यहां स्टेशन पर पहुंची, जिन्हें समारोह में शिरकत करनी थी। परिवहन मंत्री किम ह्यून-मी, एकीकरण मंत्री चो म्यूोंग-ग्योन, संसदीय नेता और अन्य सड़क व रेलवे अधिकारी और विशेषज्ञ उनमें शामिल थे। मंत्रालय ने कहा, ‘शिलान्यास समारोह सार्थक रहा क्योंकि इसने कोरिया की सक्रियता से सहयोग की इच्छा को प्र्दशित किया।’ उत्तर कोरिया की अंतर-कोरियाई संबंधों की प्रभारी एजेंसी के अध्यक्ष री सोन-ग्वोन भी इस दौरान उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Author Image

Advertisement
Advertisement
×