Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

प्रतिदिन अदालतों में मुकदमें की सख्या एक बडी चुनौती : खट्टर

NULL

06:46 PM Aug 05, 2017 IST | Desk Team

NULL

चंडीगढ़ : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज कहा कि अदालतों में दिन-प्रतिदिन मुकदमों की बढ़ रही संख्या एक बड़ी चुनौती है और इस चुनौती से निपटने के लिए न्यायपालिका जो भी नीतिगत बदलाव सुझाएगी, राज्य सरकार उसके लिए तैयार है। मुख्यमंत्री आज यहां’मुकद्दमेबाजी में नई चुनौतियां-राज्य की भूमिका विषय पर आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन के शुभारम्भ के अवसर पर बोल रहे थे।

इस अवसर पर सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश आदर्श कुमार गोयल, हिमाचल प्रदेश के मुख्य न्यायाधीश संजय कौल, पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायाधीश अजय कुमार मित्तल तथा सूर्यकांत भी उपस्थित थे। श्री खट्टर ने कहा कि राजस्व अदालतों में मुकदमेबाजी के मामलों में जनता पिस रही है। उनकी इस समस्या को कैसे दूर किया जाए, इस पर गम्भीरता से विचार किया जाना चाहिए।

जनसाधारण के लाभ के लिए प्रक्रियाओं को सरल करने से ही लाभ पहुंचेगा। श्री खट्टर ने कहा कि इस सम्मेलन के माध्यम से मुकदमों के मामलों में कमी लाने तथा उनमें न्याय प्रदान करने में तेजी लाने या नीतिगत बदलाव का जो भी सुझाव सरकार को दिया जाएगा, सरकार उसके लिए तैयार है।

 

Advertisement
Advertisement
Next Article